loader
The Haryana Story | ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आढ़ती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का फरार आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आढ़ती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का फरार आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने आढ़ती सुनील को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की, सुनील ने आत्महत्या की धमकी देकर अपनी शर्ट की जेब से जहर की गोली निकालकर खा ली थी

हरियाणा के पानीपत जिले सनौली खुर्द अनाज मंडी में दुकान पर आढ़ती सुनील को आत्महत्या के लिए मजबूर करने मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को सीआईए थ्री पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तामशाबाद निवासी सुमित के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने पिता महेंद्र और गांव निवासी फरार साथी आरोपी शौकीन के साथ मिलकर आढ़ती सुनील को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह कई सालों से सनौली खुर्द मंडी में आढ़ती सुनील को अपनी फसल बेच रहा था। उन दोनों का पैसों का लेन देने भी चलता रहता था।

आढ़ती सुनील ने उसके फसल के पैसे रोक रखे थे

बीते एक साल से आढ़ती सुनील ने उसके फसल के पैसे रोक रखे थे। पैसे मांगने पर सुनील आजकल देने की बात कहकर टाल मटोल कर देता था। अब उसे पैसों की जरूरत थी। वह सुनील की टालमटोल से तंग होकर 7 अक्तूबर को अपने पिता महेंद्र व गांव के शौकीन को साथ लेकर सुनील की आढ़त की दुकान पर पैसे लेन के लिए गया। जहां उन्होंने दुकान में आढ़ती सुनील को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और अपने पैसे मांगे। सुनील ने आत्महत्या की धमकी देकर अपनी शर्ट की जेब से जहर की गोली निकालकर खा ली। बाद में सुनील की मौत हो गई थी। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी सुमित को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। 

एक नज़र मामले पर 

थाना सनौली में सनौली खुर्द गांव निवासी रेखा पत्नी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि पति सुनील की सनौली खुर्द स्थित अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। सुनील उसे बताता था आढ़त के काम में उसका लोगों के साथ लेन देन रहता है। बीते कुछ महीनों से यूपी के सहपत गांव निवासी प्रमोद पुत्र गोपी, ढुढुखेड़ा गांव निवासी संदीप चौहान, तामशाबाद गांव निवासी सुमित पुत्र महेंद्र, महेंद्र पुत्र मंशा, सेक्टर 24 निवासी रमेश पुत्र जयभगवान, करनाल के विकास नगर निवासी गोबिंद पुत्र सुंडा व कुराड गांव निवासी बरकार पुत्र दीपचंद के साथ काफी समय से लेन देन चल रहा था। सुनील ने इनसे जो पैसे लिए थे वह आठ से दस गुणा ब्याज सहित दे चुके है। इसके बाद भी घर आकर सुनील पर और पैसे देने का दबाव बना रहे थे। सुनील को जान से मारने की धमकी व झूठे केस में फसाने की धमकी देते थे।

सुनील जहां भी मिलता उस पर पैसो का दबाव बनाते थे

पति सुनील ने उसको धमकी भरे मैसेज व आडियो रिकार्डिंग सुनाई थी। इनमे ने कुछ दबाव बनाकर सुनील से स्टांप पेपर व चैक पर साइन करवाकर ले रखे थे। सुनील जहां भी मिलता उस पर पैसो का दबाव बनाते थे। 7 अक्तूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे तामशाबाद निवासी सुमित, महेंद्र और एक अन्य व्यक्ति मंडी में दुकान पर आए और सुनील को अंदर ले जाकर कुंडी बंद कर ली। अंदर सुनील की बेइज्जती करने साथ मारपीट की। पति सुनील आत्महत्या करने के मजबूर हो गया और उन्ही के सामने जहर खा लिया। सुनील को सनौली रोड पर आईबीएम अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टर ने चेक कर सुनील को मृत घोषित कर दिया। थाना सनौली में रेखा की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×