loader
The Haryana Story | पाइट कॉलेज में नाइट कैंप में बच्चों के साथ मारपीट, मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज

पाइट कॉलेज में नाइट कैंप में बच्चों के साथ मारपीट, मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज

पीटीआई की शिकायत पर अभिभावकों पर भी दर्ज हुआ मामला, सी.सी.टी.वी. फुटेज को आधार पर जांच कर रही पुलिस

पानीपत हाईवे पर गांव पट्टीकल्याणा स्थित पाइट कॉलेज में नाइट कैंप में बच्चों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में हल्दाना पुलिस चौकी ने अभिभावकों की शिकायत पर पाइट संस्कृति स्कूल हुडा पानीपत की मैनेजमेंट व टीचर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं नाइट कैंप में गए पीटीआई के साथ रविवार सुबह पाइट स्कूल में अभिभावकों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। एक तरह से इस मामले में क्राॅस केस दर्ज कर लिया है।

अध्यापक ने नशे की हालत में बच्चों के साथ मारपीट की, नंगे पैर ठंड में भगाया गया

पुलिस में दी रिपोर्ट के अनुसार पानीपत निवासी पारस चांदना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा माहिर चांदना करीब 13 वर्षीय सातवीं कक्षा में पढ़ता है। उसने बताया कि पाइट कॉलेज में 6 व 7 दिसम्बर को नाइट कैंप आयोजित किया गया जिसमें 250 बच्चों ने भाग लिया। उसने बताया कि 6 व 7 दिसंबर की रात को अध्यापक कृष्ण गुलिया व अमन ने नशे की हालत में बच्चों के साथ मारपीट करते हुए घसीटना शुरू कर दिया और बच्चों को नंगे पैर ठंड में भगाया गया।

अध्यापकों ने बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट की

तीनों अध्यापकों ने बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट की, इसमें मेरे बेटे माहिर चांदना को थप्पड़ मारे इसके अलावा अन्य बच्चों में राजबीर अरोड़ा निवासी सुखदेव नगर पानीपत कृष्ण निवासी उग्रा खेड़ी व फैजान निवासी एकता विहार के साथ मारपीट करके सिर में कांच उठाकर सिर पर वार करने व बाल पकड क़र घसीटा गया जिससे बच्चों के सिर में चोट आई इसके अलावा अन्य बच्चों के साथ मारपीट की गई। सभी बच्चे सहमे हुए हैं। शिकायतकर्ता संजय गोयल, पारस चांदना व गौरव अरोड़ा ने कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में हल्दाना चौकी इंचार्ज राणा प्रताप ने बताया कि पारस चांदना की शिकायत पर राकेश तायल, सुरेश तायल, कृष्ण गुलिया, बबीता सिंह डायरेक्टर व टीचर अमन पाइट संस्कृति हुड्डा पानीपत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

आज तो बच गया आगे मौका मिला तो जान से मार देंगे

वहीं दूसरी ओर थाना चांदनी बाग पानीपत पुलिस में कृष्ण गुलिया निवासी गांव बुड़शाम ने दी शिकायत में बताया कि वह पाइट स्कूल सेक्टर-25 पानीपत में पीटीआई के पद पर नौकरी करता है, 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक पाइट कॉलेज समालखा स्कूल नाइट कैंप लगा हुआ था। नाइट कैंप के संबध में बच्चों के अभिभावक पाइट स्कूल सेक्टर-25 में 7 दिसम्बर को सुबह आकर स्कूल के मैनेजमेंट और स्टॉफ के साथ बहस कर रहे थे कि आपके स्टॉफ ने बच्चों के साथ मारपीट की है जिसको लेकर वह और स्कूल स्टॉफ अभिभावकों को समझा रहे थे। जिस पर वे सभी अभिभावक भडक़ गए और जब वह उन्हें समझाकर चलने लगा तो संजय गोयल, पारस चांदना, गौरव चांदना, संदीप व अन्य दो तीन व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोककर मुझे थप्पड़ मुक्को से मारपीट की। स्कूल स्टॉफ ने बीच बचाव करके उनसे बचाया और जाते जाते मुझे धमकी दी कि आज तो बच गया आगे मौका मिला तो जान से मार देंगे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पीटीआई की शिकायत पर थाना चांदनी बाग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

नाइट कैंप से आने पर बच्चों ने की थी शिकायत

गौरतलब है कि रविवार सुबह जैसे ही नाइट कैंप में गए बच्चे घर पहुंचे तो कुछ बच्चों ने अपने माता पिता को बताया कि उनके साथ मारपीट की गई है वहीं कुछ के चेहरे पर निशान थे। इस पर कुछ अभिभावक स्कूल में पहुंचे तथा इसकी शिकायत की। यहीं पर दोनों पक्षों में बहस हो गई थी। अभिभावकों ने पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। वहीं मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचाया गया था। दिन पर विरोध प्रदर्शन व हंगामे के बाद माता पिता थाना चांदनी बाग में चले गए थे। जहां थाना चांदनी बाग प्रभारी ने मारपीट की घटना समालखा में होने पर समालखा थाना प्रभारी के हवाले शिकायत कर दी थी। जिस पर मारपीट का मामला समालखा में दर्ज किया गया है वहीं सैक्टर-25 में पीटीआई के साथ मारपीट व धमकी देेने की घटना थाना चांदनी बाग के क्षेत्र अंतर्गत हुई है तो मामला थाना चांदनी बाग में दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच की जा रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×