विदेशी नंबरों से रंगदारी मांगने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। पानीपत में लगातार इस प्रकार के मामले सामने आ चुके है। शुक्रवार को पानीपत के सेक्टर-12 के निवासी और के व्यापारी यशपाल गर्ग से विदेशी नंबर के जरिए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार व्यापारी यशपाल गर्ग के पास एक विदेश नंबर से कॉल आई जिसमें उसने धमकी देते हुए 2.5 करोड़ रुपए देने की बात कही। बता दें कि कॉल करने वाले ने अपना नाम संदीप राणा बताया और खुद को कुख्यात बंबीहा गैंग का सदस्य होने का दावा किया। इसके बाद घबराए हुए व्यापारी ने फोन कट कर दिया। उसके बाद भी आरोपी व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज कर धमकी देता रहा। व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।
साइबर सेल टीम कॉल करने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुटी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई लोग अनजाने नंबरों से गैंग के नाम से पैसे ऐंठना चाहते हैं तो ऐसे नंबरों से की गई कॉल को न उठाएं। अगर ऐसी कोई कॉल आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और सतर्क रहें। पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि यशपाल गर्ग की शिकायत पर पानीपत के चांदनी बाग थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की साइबर सेल टीम कॉल करने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुटी है। पुलिस जल्दी ही मामले का खुलासा कर देगी। इस मामले में कुछ सुराग हाथ लगे है। व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित को पहली बार 18 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:08 बजे विदेशी नंबर से कॉल आई। यशपाल गर्ग ने डर के कारण कॉल काट दी, जिसके बाद उसी नंबर से 5-6 बार और कॉल आईं और बाद में एक ऑडियो मैसेज भी भेजा गया जिसे तुरंत डिलीट कर दिया गया।
चार स्कूलों के चेयरमैन से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
वहीं एक और अन्य मामले में पानीपत जिले में चार स्कूलों के चेयरमैन से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। चेयरमैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी ने उनको यह रंगदारी ईमेल से भेजी गई और साथ ही 25 लाख रुपये भेजने के लिए बैंक का अकाउंट नंबर भी भेजा है। रंगदारी न देने पर सौ गोलियां मारने की बात लिखी है। डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि रंगदारी की दो शिकायतें मिली थी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार सेक्टर 13-17 एरिया में रह रहे चार स्कूलों के चेयरमैन ने पुलिस को शिकायत दी कि वह विभिन्न 4 स्कूलों का चेयरमैन है। 24 अगस्त को सुबह 10:18 बजे स्कूल की ईमेल आईडी पर उनको एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। ई-मेल खोल कर पढ़ा तो उसमें 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती न देने पर स्कूल चेयरमैन व उनके परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी दी गई। स्कूल चेयरमैन ने पुलिस को लिखा कि स्कूल में बच्चों-टीचरों की सुरक्षा को खतरा है।
बोले - 25 लाख रुपए तैयार रखो, नहीं तो 100 गोलियां मार देंगे
स्कूल चेयरमैन ने पुलिस को लिखा कि स्कूल में बच्चों-टीचरों की सुरक्षा को खतरा है। उसने बताया कि ईमेल में यह भी लिखा गया कि उन्होंने परिवार की रेकी कर ली है और परिवार के बारे में सब कुछ पता कर लिया है। ईमेल में रंगदारी की रकम डालने के लिए एक बैंक खाता नंबर भी भेजा गया। स्कूल चेयरमैन के अनुसार, उनको रंगदारी के लिए दूसरी बार धमकी दी गई है। एक बार स्कूल के वाट्सएप पर धमकी भरा पत्र भेजा गया था। पैसे मांगने वाले ने यहां पर साथ ही हथियारों की तस्वीरें भी भेजी थी। धमकी में लिखा गया कि 25 लाख रुपए तैयार रखो, नहीं तो 100 गोलियां मार देंगे। बार बार मिल रही धमकियों को देखते हुए स्कूल चेयरमैन की ओर से 16 दिसम्बर को पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत में चेयरमैन ने कहा कि उन्हें व स्टाफ को खतरा लगता है। उन्होंने पुलिस से अपनी, अपने परिवार और स्कूल की सुरक्षा की मांग की है। इस बारे में डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि आमतौर पर फिरौती मांगने की धमकियां फर्जी निकलती हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।