यदि सड़क पर पट्टियां नहीं लगी होंगी और संकेत चिन्ह नहीं लगाए गए होंगे तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। सड़क सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सख्त शब्द उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने जिला सचिवालय सभागार में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उपायुक्त डॉ दहिया ने बताया कि 52 लाख रुपये की लागत से नई टोइंग वैन खरीदी गई है, जिससे दुर्घटना की स्थिति में क्षतिग्रस्त वाहनों को तुरंत हटाकर यातायात बहाल किया जा सकेगा।
नवंबर 2025 तक की दुर्घटना सूची पर विस्तार से चर्चा की गई
उपायुक्त डॉ दहिया ने यह भी स्पष्ट किया कि हिट एंड रन मामलों में पीडि़त परिवार को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। बैठक में वर्ष 2024-2025 के अक्टूबर और नवंबर माह के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं, मृतकों व घायलों के आंकड़ों, एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटा प्रणाली के अंतर्गत दर्ज पूर्ण व लंबित मामलों, एक नवंबर से तीस नवंबर 2025 तक की दुर्घटना सूची पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर कैमरे लगाने, सड़क चौड़ीकरण, पुराने दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर सुधार, चांदनी बाग थाना से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक सड़क मरम्मत, रिफाइनरी रोड पर बत्रा कॉलोनी के पास कंक्रीट बैरियर के विस्तार, इसराना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड की खराब स्थिति जैसे विषय शामिल रहे।
खुले व क्षतिग्रस्त नालों को ढकने तथा स्लैब लगाने जैसे मुद्दों पर भी निर्णय लिए
इसके अलावा डाहर टोल प्लाजा पर रोशनी व परावर्तक टेप लगाने, नूरवाला गांव के पास खराब सड़क, बरसात रोड पर रायमहल होटल के समीप सड़क मरम्मत, अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने, पेड़ों की कटाई व झाडिय़ों की सफाई, पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही, खुले व क्षतिग्रस्त नालों को ढकने तथा स्लैब लगाने जैसे मुद्दों पर भी निर्णय लिए गए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि बरसात रोड से पुल पर चढऩे के लिए आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जाए। चयनित 10 स्थानों पर मजबूत ग्रिल लगाई जाए, शहर की सभी सडक़ों को दुरुस्त किया जाए तथा जहां भी सड़क किनारे स्लैब खुले हैं उन्हें तुरंत ढका जाए। उपायुक्त डॉ दहिया ने स्पष्ट किया कि जल्द से जल्द सभी सड़कों पर पट्टियां, संकेत चिन्ह और रिफ्लेक्टिव सामग्री अनिवार्य रूप से लगाई जाए।
नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
बैठक में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रवर्तन और निगरानी को और सख्त किया जाएगा। अवैध पार्किंग, तेज गति, गलत दिशा में वाहन चलाने तथा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल वाहनों की नियमित जांच कर सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में समाधान शिविरों के दौरान प्राप्त जन अनुरोधों जैसे नौल्था में लड़कों के स्कूल के सामने कट खोलने, पुराने बस अड्डे के पास विशन स्वरूप कॉलोनी की ओर जाने वाले क्रॉसओवर पर ट्रैफिक लाइट लगाने पर भी विचार किया गया।
सभी विभाग आपसी समन्वय से समयबद्ध रूप से कार्य पूरा करें
उपायुक्त डॉ दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से समयबद्ध रूप से कार्य पूरा करें, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा ने प्रशासन को सुझाव दिया की जो भी जहां पर स्लैब डालने का प्रावधान है वहां स्लैब सड़क के समानांतर डाले ताकि सड़क दुर्घटना ना हो। उपायुक्त से संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेने की निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन, सीएमओ डॉ विजय मलिक, डीईओ राकेश बूरा, आरटीओ डॉ नीरज जिंदल, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, डीटीपी सुमित के अलावा विभिन्न विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश