loader
The Haryana Story | मामूली कहासुनी पर 'मामा' ने अपने ही 'भांजे' की चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी मामा गिरफ्तार

मामूली कहासुनी पर 'मामा' ने अपने ही 'भांजे' की चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी मामा गिरफ्तार

कहासुनी की रंजिश रखते हुए मामा अफसर ने 18 अक्तूबर की देर रात करीब 11:30 बजे कमरे की छत पर भांजे ओसीन की तेजधार हथियार से हत्या कर दी

पानीपत सीआईए टू पुलिस टीम ने राज नगर में मामूली कहासुनी के बाद भांजे ओसीन 18 को गर्दन पर चाकू मारकर हत्या करने के फरार आरोपी मामा को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बिहार के चंपारण जिले के चैनपुर ढाका निवासी अफसर अंसारी के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी में गुलनाज खातून पत्नी नसीम अंसारी निवासी चैनपुर ढाका पूर्वी चंपारण बिहार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसका बेटा ओसीन अंसारी 18 करीब 3 साल से अपने मामा अफसर अंसारी के साथ राज नगर में किराये का कमरा लेकर रहता था। ओसीम मेहनत मजदूरी का काम करता था। उसे पता चला की बेटे ओसीन की मामा अफसर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

आरोपी अफसर को बतरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया

कहासुनी की रंजिश रखते हुए अफसर ने 18 अक्तूबर की देर रात करीब 11:30 बजे कमरे की छत पर भांजे ओसीन की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। थाना माडल टाउन में गुलनाज की शिकायत पर आरोपी अफसर के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि सीआईए टू की टीम आरोपी अफसर की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुप कर रह रहा था। सीआईए टू पुलिस टीम ने वीरवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश आरोपी अफसर को बतरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने भांजे ओसीन अंसारी की चाकू से हत्या करना स्वीकारा। 

मामूली कहासुनी के बाद हत्या की

पूछताछ में आरोपी अफसर ने पुलिस को बताया वह और भांजा ओसीन 18 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे रामनगर में किराये के कमरे की छत पर इकट्ठे बैठे थे। वह बीयर पी रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी व गाली गलौज हो गई और भांजे ओसीन ने उसको थप्पड़ मारे। इसी बीच उसने चाकू से भांजे ओसीन की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था।  

पुलिस पकड़ से बचने के लिए पानीपत से फरार हो गया था

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अफसर ने बताया हत्या के बाद वह पुलिस पकड़ से बचने के लिए पानीपत से फरार हो गया था। उसने मध्य प्रदेश में अलग अलग स्थान पर छुपकर फरारी काटी। और अब एक दिन पहले दोस्तों से मिलने के लिए पानीपत आया था तो पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी अफसर के कब्जे से हत्या की वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×