loader
The Haryana Story | महिला के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद की थी महिला की हत्या

महिला के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद की थी महिला की हत्या

पानीपत पुलिस ने थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत भाऊपुर गांव के खेतों में महिला के ब्लाइंड मर्डर की वारदात का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के नेतृत्व में पानीपत पुलिस ने थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत भाऊपुर गांव के खेतों में महिला के ब्लाइंड मर्डर की वारदात का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नौल्था गांव निवासी अनिल उर्फ अंग्रेज व जतिन के रूप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने रविवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 3 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे थाना इसराना पुलिस को कारद भाऊपुर गांव के खेतों में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी।

पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची

सूचना पर थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल अपनी टीम के साथ व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी। डीएसपी आत्मा राम भी मौके पर पहुंचे थे। महिला के माथे व मुंह पर खून लगा था। मौके से साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस ने महिला के शव को शिनाख्त के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था। इसके साथ ही थाना इसराना में हत्या का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शव की शिनाख्त और आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

मृतका की दिमागी हालत ठीक नहीं थी

रविवार को महिला के शव की पहचान थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र की रहने वाली बिंदू के रूप में हुई। महिला के पति ने शव की पहचान कर बताया वह मूल रूप से बिहार के बांका जिला के रहने वाला है और काफी सालों से पानीपत थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक कॉलोनी में अपना मकान लेकर पत्नी बिंदू व बच्चों के साथ रह रहा था। पत्नी 2 जनवरी की शाम को घर से निकली थी जो बाद में घर नहीं लौटी। बीते दिनों से पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इससे पहले भी वह कई बार ऐसे ही घर से जा चुकी थी। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया था और आरोपियों की पहचान व धरपकड़ में जुटी थी।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या करना स्वीकारा

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल व उनकी टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव कर 24 घंटे के अंदर हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को रविवार शाम को पानीपत रेलवे स्टेशन के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या करना स्वीकारा। आरोपियों की पहचान नौल्था गांव निवासी अनिल उर्फ अंग्रेज व जतिन के रूप में हुई है। 

शराब पीकर अकेली महिला को देख किया दुष्कर्म 

आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया उन दोनों ने 2 जनवरी की रात को गोहाना रोड पर शराब पी। शराब पीने के बाद बाइक पर जाटल रोड नहर पुल की तरफ गए। वहां उन दोनों को महिला अकेली घूमती दिखी। दोनों ने महिला के पास जाकर उससे बातचीत शुरू कर दी और बातों में उलझाकर बाइक पर बैठाकर कारद भाउपुर के खेतों में ले गए। वहां महिला के साथ उन दोनों ने दुष्कर्म किया। महिला ने इसका विरोध किया तो उन दोनों ने पास पड़ी ईट उठाकर महिला के सिर पर प्रहार कर दिया। इसके बाद कपड़े से महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को करीब 25 मीटर घसीटकर दूसरे खेत में ले गए और शव को जलाने का प्रयास किया। इसके बाद महिला के शव को वही छोड़कर फरार हो गए थे।

आरोपियों को आज अदालत में किया जाएगा पेश 

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि दर्ज मामले में दुष्कर्म की धारा इजाद कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस सोमवार यानी आज दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का प्रयास करेगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×