पानीपत की कृष्णा गार्डन कॉलोनी में सोमवार की सुबह एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अनीश गुप्ता (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला था। वह पानीपत की एक फैक्ट्री में काम करता था और यहाँ कमरा नंबर 209 में किराए पर रहता था।
पुलिस और FSL टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए
जानकारी मुताबिक हमलावरों ने कमरे में घुसकर अनीश के सिर पर ईंट और छोटे गैस सिलेंडर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सोमवार सुबह जब पड़ोसियों ने उसे खून से लथपथ गद्दे पर पड़ा देखा, तब घटना का खुलासा हुआ। पड़ोसियों के अनुसार, रविवार रात को मकान की छत पर एक बच्चे की बर्थडे पार्टी चल रही थी, जहाँ डीजे और स्पीकर बहुत तेज आवाज में बज रहे थे। इसी शोर के कारण अनीश की चीखें किसी को सुनाई नहीं दीं। पुलिस कार्रवाई: सूचना मिलने पर चांदनीबाग थाना पुलिस और FSL (फॉरेंसिक) टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने कमरे से खून से सनी ईंट और सिलेंडर बरामद किया है।
शरीर पर चोट के निशान
बता दें कि पानीपत के थाना चांदनी बाग क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा गार्डन की गली नम्बर 3 निवासी एक युवक का शव कमरे पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं जिससे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है। वहीं पर पास में ईंट और गैस का छोटा सिलेंडर भी मिला। मामले की सूचना थाना चांदनी बाग को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और एफ.एस.एल. टीम को भी सूचित किया। मृतक की शिनाख्त अनीश निवासी उत्तर प्रदेश हुई है। वह अक्तूबर 2025 से कृष्णा गार्डन की गली नंबर-3 में किराए के कमरे में रह रहा था। यहीं पर एक फैक्टरी में काम करता था।
युवक की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा
बीते रविवार की रात को यहां ऊपर कमरे में रह रहे परिवार में बच्चे का जन्मदिन था जिसकी वहां पार्टी चल रही थी। अनीश रात यहां आया था और उसके साथ एक युवक भी था। देर रात तक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। सोमवार सुबह जब पास के कमरों से लोग उठे तो उनकी नजर अनीश के कमरे पर पड़ी जहां अनीश के सिर से खून बह रहा था और वह मृत पड़ा था। पास में एक ईंट और छोटा सिलेंडर रखा हुआ था। चांदनी बाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि युवक की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीमें जांच में जुट गई है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।