रविवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत जिले के गांव मच्छरौली में पार्टी के हलका प्रधान एवं पूर्व सरपंच बलराज मच्छरौली के भाई राजवीर रुहल के देहांत पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। इस दौरान शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। करीब 10 मिनट के बाद उपमुख्यमंत्री पानीपत के लिए रवाना हुए। इसके अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री दुष्यंत पानीपत शहर में सेक्टर 11, सेक्टर 12, इसराना उपमंडल और गांव शेरा में चार और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समालखा के गांव मच्छरौली में पूर्व सरपंच बलराज के भाई के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने के बाद सेक्टर 11 में जजपा नेता बलवान दहिया के बेटे के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना देने पहुंचे। तत्पश्चात सेक्टर 12 में पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन जागलान के घर, इसराना में बीजेंद्र जागलान के घर पहुंचे। उसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव शेरा में सोहन सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की। दोपहर बाद वह शेरा गांव से करनाल के लिए रवाना हुए।
विधानसभा सत्र में सभी मुद्दों को उठाने का दिया आश्वासन
वहीं जब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत जिला के गांव मच्छरौली में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उपमुख्यमंत्री को वहां की समस्याओं से अवगत कराया। करीब दो-तीन माह पहले गांव देहरा से पट्टीकल्याणा तक बनाई गई सड़क जगह-जगह से टूट गई है, जिसमे घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। इस मामला से भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत कराया। लोगों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष समस्याओं को लेकर लिखित शिकायत देकर समाधान करवाने की मांग की, जिस पर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया। वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिर्फ इतना कहा कि विधानसभा सत्र में सभी मुद्दों को उठाया जाएगा।
ये है मामला
गांव देहरा निवासी पूर्व सैनिक बलवान सिंह ने बताया कि गांव देहरा से पावटी की दूरी 4 किलोमीटर के आसपास है जिसकी हालत खस्ताहाल होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण करने के अलावा करीब दो-तीन महीने पहले देहरा से पट्टीकल्याणा नई सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन इसके बाद जगह-जगह से सड़क टूटी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिसकी जांच व समाधान करवाने के साथ ही हथवाला रोड पर किसान राजकिशन के खेत से धर्मवीर किसान के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का करवाने के लिए उपमुख्यमंत्री को शिकायत देकर समाधान करवाने की मांग की गई जिस पर उन्होंने शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान, यूएलबी के जिला अध्यक्ष विपिन छाबड़ा, वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनीष बैनीवाल , हल्का प्रवक्ता धर्मेंद्र पावटी, जोगिंदर खुराना, सुमित सखुजा आदि मौजूद रहे।