loader
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को पंचकूला की स्लम बस्तियों का किया दौरा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को पंचकूला की स्लम बस्तियों का किया दौरा

झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के पुनर्वास के लिए एक मरला फ्लैट बनाने को लेकर किया मौके का निरीक्षण

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को पंचकुला की स्लम बस्तियों का दौरा किया। यहां उन्होंने पुनर्वास की संभावनाओं को तलाशते हुए झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के पुनर्वास के लिए एक मरला फ्लैट बनाने को लेकर मौके का निरीक्षण भी किया और इस दौरान सीएम ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के पुनर्वास की योजना बनाई जा रही है। 

7500 झुगी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को होगा लाभ

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि करीब 7500 झुगी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पुनर्वास के लिए कार्य किया जा रहा है। ये लोग पंचकुला की राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी और खड़क मंगोली में रहते हैं। उन्होंने बताया कि जमीन का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि घग्गर नदी को देखते हुए ही फ्लैट बनाने का कार्य होगा। हर शहर में प्लानिंग बनेगी और वहां पर रहने वाले लोगों के आधार पर ही फैसला लिया जाएगा। 

 59 एकड़ जमीन में पुनर्वास के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे

उल्लेखनीय है कि पंचकुला स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का विधान सभा क्षेत्र है। उनका लक्ष्य है पंचकुला को स्लम फ्री करना, जिसके चलते सीएम ने गरीब लोगों का पुनर्वास कैसे हो सकता है, गरीब के सिर पर छत कैसे मुहैया कराई जा सकती है, इन्हीं संभावनाओं को तलाशने के लिए इन स्लम बस्तियों का दौरा किया। उनके साथ विधान सभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ के धनास ओर मलोया एरिया का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि 59 एकड़ जमीन में पुनर्वास के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे। कई मॉडल के तहत यहां पर फ्लैट लोगों को दिए जाएंगे। हमारे पास कई मॉडल है। प्रयास है कि लोगों को मकान मिल जाए। 

जमीन को क्लियर करने के बाद काम शुरू किया जाएगा

उन्होंने कहा कि कई विभागों के साथ बैठक करने के बाद इस जमीन को क्लियर करने के बाद काम शुरू किया जाएगा। पुनर्वास स्कीम के तहत कुछ पैसा सरकार लगाएगी, कुछ रुपए फ्लैट लेने वालों को देने होंगे। वहीं किसान आंदोलन पर सीएम ने कहा कि किसानों को प्रपोजल दिया गया है। अगर किसी बात पर सहमति बनती है तो अच्छा है। उन्होंने दो दिन का समय लिया है, किसान संतुष्ट होंगे, इससे किसानों और सरकार को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए का 400 पार का लक्ष्य और हरियाणा में 10 की 10 सीटे जीतेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×