loader
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का तीसरे दिन विभिन्न मुद्दों पर हुई बहस 

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का तीसरे दिन विभिन्न मुद्दों पर हुई बहस 

किसान आंदोलन और नूंह हिंसा के आरोपियों पर यूएपीए लगाने पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी प्रतिक्रिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुरुवार को हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन रहा, जिस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रियाओं का दौर चला। किसान आंदोलन और नूंह हिंसा के आरोपियों पर यूएपीए लगाने पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा सरकार और किसानों को बातचीत के जरिए इसका हल निकालना चाहिए। भगवंत मान के बयानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह गंभीर मसला है और इसे शांति से निपटाया जाना चाहिए। पुलिस और किसानों को भी शांति से मामले को संभालना चाहिए।

कांग्रेस विधायक मामन खान पर नूंह हिंसा मामले को लेकर यूएपीए लगाया गया है, इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यूएपीए लगाने का कोई मतलब नहीं बनता, यह धारा आतंकवादियों पर लगाई जाती है। मामन खान हमारा विधायक है। आयुष्मान भारत कार्ड पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सवाल जवाब का दौर जारी है। सदन में आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर लोगों को हो रही समस्याओं के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है।

मेरी कलम को पकड़ने वाला आज तक पैदा नहीं हुआ : विज

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के जरिए फर्जी तरीके से बिल पास कराए जा रहे हैं। मृत व्यक्तियों के नाम पर भी बिल पास कराया जा रहा है। वहीं जरूरतमंद लोग आयुष्मान कार्ड बनवा ही नहीं रहे हैं। लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गीता भुक्कल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में बहुत ज्यादा घपलेबाजी हुई है। बहुत से प्राइवेट हॉस्पिटल इसे स्वीकार नहीं करते हैं। कई अस्पताल जानबूझकर लोगों को भर्ती कर लेते हैं और बिल बनाते हैं।

गीता भुक्कल ने कहा रोहतक पीजीआई में ऐसे मामले सामने आए, जिसमें कई मरीजों की मौत के बाद उनके नाम पर सामान लिया गया। उनके ऑपरेशन के नाम पर दवाएं ली गईं, सरकार अपने लोगों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे अस्पतालों में पहले ही सुविधाओं की कमी है और डॉक्टरों की भी कमी है। ऊपर से फर्जीवाड़ा हो रहा है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह मामला था। स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया। आखिर सरकार किन्हें बचाने का काम कर रही है। मै मानती हूं स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई करेंगे। जिस पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा मेरी कलम को पकड़ने वाला आज तक पैदा नहीं हुआ। अनिल विज ने कहा कि इस योजना के तहत अस्पतालों के रेट केंद्र तय करता है। जिन मामलों की बात की जा रही है, ऐसे मामलों को लेकर जो शिकायतें मिली, उन पर कार्रवाई की गई है।

300 करोड़ में तो एम्स की चारदीवारी भी नहीं होगी : चिरंजीवी

सदन में एम्स का मुद्दा उठने पर सदन में चिरंजीवी राव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कहा गया है, एम्स बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट लगेगा। एम्स की घोषणा 2015 में हुई शिलान्यास 2024 में शिलान्यास हुआ। 9 साल तो बीत गए, अब आप कह रहे हैं हम इस पर 300 करोड़ खर्च करेंगे। इतने में तो एम्स की चारदीवारी भी नहीं होगी। इसके अलावा चिंरजीव राव ने कहा कि वहां ओपीडी और एमबीबीएस की कक्षाओं की शुरुआत कब तक होगी। इस एम्स के साथ 20 एम्स की भी घोषणा हुई थी, उनमें से ज्यादातर में ओपीडी और कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जिस पर अनिल विज ने कहा कि मुझे लगा कि आप लोग एम्स के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार काम कररही है, यह काम जल्दी ही हो जाएगा। 

वहीं इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ब्लॉक नवंबर 2025 कर बन जाएगा और ओपीडी शुरू हो जाएगी। चिरंजीव राव ने कहा कि हमें कहा गया है कि 2025 तक एम्स का सारा काम पूरा हो जाएगा। भव्य बिश्नोई ने पशुओं के  डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया। आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने प्रदेश में पशुओं के डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया। इस कमी की वजह से हर साल प्रदेश में बड़ी संख्या में पशुओं की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है।

भेड़ बकरियों का भी बीमा हो  : भव्य बिश्नोई

भव्य बिश्नोई के सवाल पर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि वेटरनरी डॉक्टरों की कमी है, जिसे पूरा किया जा रहा है। हम स्पेशल वाहन भी चला रहे हैं, जिससे डॉक्टरों मौके पर जाकर पशुओं का इलाज करेंगे। इसके अलावा पशुपालकों के लिए पशुओं का बीमा दिया जाता है। भव्य बिश्नोई ने कहा कि पशुओं का बीमा उनकी कीमत के हिसाब से हो, भेड़ बकरियों का भी बीमा हो। कृषि मंत्री ने कहा कि भेड़ बकरियों का बीमा भी किया जाता है।

आरओबी 2024 जुलाई में काम शुरू

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने आरओबी को लेकर सवाल किया। जिस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आरओबी 2024 जुलाई में काम शुरू हो जाएगा। लिंक रोड के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वन विभाग से मंजूरी के बाद काम शुरू किया जाएगा। 

छौक्कर ने समालखा में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का मुद्दा उठाया

सदन में समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने समालखा में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास और नारायणा गांव में मुख्य सड़क पर फाटक बनाने को लेकर सवाल किया गया। जिस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एनएच- 44, 45 और 47 जुड़े राजमार्गों पर काम चल रहा है। अगर 43 पर काम शुरू करेंगे, तो जाम लग जाएगा। जैसे ही इसका काम पूरा होगा, इसको मई तक टेकअप कर लिया जाएगा। सदन में बीजेपी विधायक अभय यादव ने नारनौल में एसटीपी को लेकर सवाल पूछा। अभय यादव ने कहा कि 3 में से एक भी एसटीपी वर्किंग नहीं है। इस पर कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि फॉरेस्ट की एनओसी नहीं आई थी, जल्द इसे शुरू करवा दिया जाएगा।

किसी को कोई छूट नहीं होगी, जो काम होगा टेंडर से होगा : सीएम

वहीं कांग्रेस विधायक मामन खान ने पूछा कि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत फिरोजपुर झिरका में काम पूरे क्यों नहीं हुए? इस पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि विधायक की तरफ से 31 काम आए थे, 1 पूरा हुआ है। 13 काम प्रगति पर है, 11 काम ई टेंडरिंग से लगे है और 6 काम पेंडिंग है। एसडीओ ने रिजाइन दे दिया था, ये सभी काम जल्द पूरे करवाए जाएंगे। विधायक मामन खान ने पूछा कि सरकार अधिकारियों पर क्या संज्ञान ले रही है? इस पर देवेंद्र बबली ने कहा कि 50 प्रतिशत काम 5 लाख से कम के हैं। 3 से 4 जिलों में रेट का मतभेद था, वो एनसीआर के आसपास थे। जिसके लिए कमेटी बनाई है। डीसी अपने लेवल पर रेट इनक्रीस कर सकते हैं। विधायक अपने डीसी से बात करें। कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि आप डीसी को आदेश दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का हर काम टेंडर से होता है। इसमें किसी को कोई छूट नहीं होगी, जो काम होगा टेंडर से होगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×