
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि जैसे कर्म किए हैं वैसा भुगतेंगे, क्योंकि वो भी हमेशा कहते रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, ये एजेंसियां कुछ करती नहीं हैं। ऐसे लोगों को पकड़कर जेल के अंदर डालती क्यों नहीं है। अब वहीं चीजें उनके सामने आ रही हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सेक्टर 9 स्थित भाजपा के कर्ण कमल कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तंज कसा और कहा कि जैसे कर्म किए हैं, वैसा ही फल भुगतेंगे।
उन्हीं की बातों पर एजेंसियां फूल चढ़ाने का काम कर रही हैं
उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ही कहा करते थे कि सरकारी एजेंसियां कुछ करती नहीं हैं। अब उन्हीं की बातों पर एजेंसियां फूल चढ़ाने का काम कर रही हैं। वहीं, उन्होंने खालिस्तानी फंडिंग के वायरल वीडियो को लेकर भी टिप्पणी की है, उन्होंने कहा है कि वीडियो में कितनी सच्चाई है, उसके बारे में नहीं पता, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह काफी गलत और शर्मनाक बात है। वहीं बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला को लोकसभा टिकट दिए जाने पर मनोहर लाल ने कहा कि दोनों की ही अच्छी एंट्री है। नवीन पहले भी सांसद रह चुके हैं और रणजीत पहले ही ऊर्जा मंत्री हैं। दोनों का अपने अपने क्षेत्र में अलग प्रभाव है।
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की आई थी प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा कि पहले होती थी विदुर नीति, फिर आई चाणक्य नीति और अब आई है केजरी नीति, केजरी नीति ये कहती है कि इनके नेता ऐसे काम करें जो जेल में चले जाएं। जेल में जाकर वहां से सरकार चलाई जाएगी। ये नई नीति का इजाद किया है केजरीवाल ने। अनिल विज ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि अच्छा हो गया, अब कोरम पूरा हो गया। अब वहीं बैठकर मीटिंग करा करें। वहां शांत चित्त एकाग्र होकर अपनी बैठकें करें।
केजरीवाल की गिरफ्तारी का आप ने किया विरोध
हरियाणा आप के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस अघोषित आपातकाल बताया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से घबरा गई है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश रच रही है। उनके ऊपर इंडिया गठबंधन से अलग होने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी नहीं जानती है कि अरविंद केजरीवाल के साथ पूरा देश खड़ा है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश