loader
शिक्षा की बात करने वाले लोग शराब के गोरखधंधे में फंस गए : मुख्यमंत्री

शिक्षा की बात करने वाले लोग शराब के गोरखधंधे में फंस गए : मुख्यमंत्री

पिहोवा में विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल को भारी मतों से जिताने की अपील की

पिहोवा में विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह घोटालेबाजों का ग्रुप है जो अपने परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। मुख्यमंत्री आज पिहोवा में कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पहले कांग्रेस को गालियां देने का काम करते थे सत्ता के लालच में वह आपस में गले मिल गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता यह कहते थे कि अगर सोनिया गांधी की ईडी से जांच करवा दी जाए तो वह जेल में होगी, लेकिन आज सोनिया गांधी के साथ उन्हें मंच शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं है। 

'आप' का नशे का विरोध करना पूरी तरह से हो रहा है झूठा साबित

उन्होंने कहा कि शिक्षा की बात करने वाले लोग शराब के गोरखधंधे में फंस गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी का नशे का विरोध करना पूरी तरह से झूठा साबित हो रहा है। देश और प्रदेश की जनता इन लोगों की नीति को अब पहचानने लगी है और वह इन लोगों के बहकावे में नहीं आने वाली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के युवराज अब एक घंटे में गरीबी को खत्म करने की बात कहते हैं लेकिन सच्चाई है कि देश में अगर गरीबी के खिलाफ किसी ने सही लड़ाई लड़ी है तो वह नरेंद्र मोदी हैं।

उन्होंने देश के गरीबों को मकान दिया, मकान में शौचालय दिया, पानी का कनेक्शन दिया, 80 करोड़ लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी दी और इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया। उन्होंने कहा कि आज देश का हर गरीब व्यक्ति इस बात को मानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अंत्योदय योजना के अंतर्गत काम करते हुए वास्तव में देश के सबसे निचले तबके तक पहुंचाने का काम किया है।

आज प्रदेश के 90% गांवों में 24 घंटे बिजली दी जाती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम करने वाली सरकार है और देश के लोगों को इस बात को समझना होगा कि उन्हें केवल बात करने वाली सरकार चाहिए या काम करने वाली सरकार चाहिए। कांग्रेस 24 घंटे बिजली देने का वायदा हर बार करती रही, लेकिन उसने कभी बिजली देने का काम नहीं किया। आज प्रदेश के 90% गांवों में 24 घंटे बिजली दी जाती है। शहरों में तो यह पता ही नहीं चलता कि बिजली गई कब थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूती का प्रमाण देते हुए उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल आया उस समय देश के लाखों नागरिक विदेश में फंसे हुए थे जो देश में वापस आना चाहते थे लेकिन उस समय कोई भी व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं हो पा रही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की व्यवस्था की कि देश के नागरिक देश में आएं। 

पिहोवा को बनाएंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक हब : नवीन जिंदल

भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने वादा किया कि वह पेहवा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक हब बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वह पहले सांसद थे तो उन्होंने लोगों की सेवा करने का काम किया और इस बार पहले से 10 गुना ज्यादा ताकत के साथ सेवा कर पाएंगे।‌ नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र पूरे देश में पहला ऐसा लोकसभा क्षेत्र था जो खुले में शौच से मुक्त हुआ था। उन्होंने कहा कि जब वह 22 साल के थे तब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि अमेरिका में कोई भी नागरिक अपने घर पर झंडा लहरा सकता है, लेकिन भारत में यह व्यवस्था नहीं थी तब उन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट से इस बात का आदेश पारित करवाया और लोगों को अपने घर पर झंडा लहराने का हक दिलवाया। नवीन जिंदल ने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र से उनका नाता 30 साल पुराना है। यह नाता उनके पिता ने जोड़ने का काम किया और उसके बाद वह भी दो बार यहां से सांसद रहे और लोगों के बीच रहकर काम किया। 

कांग्रेस को वोट देना सिख समाज के लिए तो बिल्कुल भी उचित नहीं

पूर्व मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना सिख समाज के लिए तो बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि कांग्रेस के राज में सिखों का गले में जलते हुए टायर डाले गए और उन्हें जिंदा जलाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि सिख समाज इस बात को कभी नहीं भूल सकता कि दरबार साहब एवं हरमंदिर साहिब पर कांग्रेस ने टैंक चलवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब सीमा से केवल 3 किलोमीटर दूर है लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर बनाकर सिख समाज को अपने गुरु के दर्शन करने का अवसर प्रदान किया। पूर्व खिलाड़ी संदीप सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन की टीम का कोई कप्तान ही नहीं है, तो बिना कप्तान के टीम जीतेगी कैसे? उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल के बारे में कहा जा सकता है कि पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो। यहां के लोगों ने नवीन जिंदल को देख रखा है। उनके मन में एक जज्बा है विकास करने का और इस जज्बे को वह पूरा करना चाहते हैं लेकिन इंडी गठबंधन के प्रत्याशी तो अब चुनाव के समय में यहां आए हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×