loader
माइक्रो मैनेजमेंट में अमित शाह बहुत बड़े खिलाड़ी, उनसे बेहतर कोई नहीं जानता किस युद्ध को कैसे लड़ना

माइक्रो मैनेजमेंट में अमित शाह बहुत बड़े खिलाड़ी, उनसे बेहतर कोई नहीं जानता किस युद्ध को कैसे लड़ना

अनिल विज ने कहा अमित शाह राजनीति के चाणक्य, अमित शाह शक्ति के स्रोत और वे जहां जाते हैं कार्यकर्ताओं में शक्ति का संचार हो जाता है, विज ने कहा सेनाएं तैयार, बस युद्ध का इंतज़ार, कांग्रेस को उखाड कर फेंक देंगे

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शक्ति के स्रोत हैं और वे जहां जाते हैं कार्यकर्ताओं में शक्ति का संचार हो जाता है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘अब चुनाव आ रहे हैं और पूरी ताकत और शक्ति व जोश के साथ चुनाव हम लड़े और ठीक रास्ते पर लडें, क्योंकि अमित शाह आज की राजनीति के चाणक्य हैं, उनसे बेहतर कोई नहीं जानता है कि किस प्रकार से किस युद्ध को लड़ना है’’। विज ‘‘सेनाएं तैयार खडी है और अब युद्ध में जाना है और हम यहां से कांग्रेस को उखाड़ कर फेंक देंगे’’ विज मीडिया कर्मियों द्वारा आने वाले विधानसभा चुनावों के लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे।  

शाह को माना जाता है माइक्रो मैनेजमेंट का बड़ा खिलाड़ी

माइक्रो मैनेजमेंट में अमित शाह को बहुत ही बड़ा खिलाड़ी माना जाता है और हरियाणा में 46 से अधिक आंकड़ा पकड़ने के लिए पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘हमारा विधानसभा चुनावों में 46 से अधिक आंकड़ा अवश्य ही बढेगा’’। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं पूरे राज्य के लोगों और नेताओं से मिलता हूं और पूरी तरह से हरियाणा की जनता ने तय कर रखा है कि वे भाजपा को विजयी करेंगें’’। उन्होंने कहा कि पहले लोगों ने हुडा साहब को दस साल देकर देख लिया है और अब तो तुलनात्मक अध्ययन है।

भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार 

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है और जो पांच लोकसभा सीटें कांग्रेस को मिली है वहां का भी अवलोकन हो चुका है और कार्यकर्ताओं ने सीख ले ली है और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है केवल घोषणा का इंतजार है। कांग्रेस नेताओं के लोकसभा चुनावों के बाद आए निर्णय से भरे हुए जोश के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘सपने लेना और सपने दिखाना असलियत से बहुत दूर होता है। अगर सपने सच हो जाएं तो इस दुनिया का रंग-रूप ही बदल जाए’’ इसलिए हुड्डा को जनता देख चुकी है।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लोकसभा में चमत्कार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ‘‘क्या उन्होंने (राहुल गांधी व प्रियंका गांधी) ने बाकी देश में चमत्कार कर लिया। इतनी बडी कांग्रेस नेशनल पार्टी है और उनकी मुश्किल से 90 सीटें आई हैं और हमारी 240 सीटें आई हैं। इनको (राहुल गांधी व प्रियंका गांधी) को कोई नहीं पूछता’’। 

कोर्ट सजा कर रही है, कोर्ट को कुछ तो नजर आ रहा होगा

आप नेता अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एक ओर एफआईआर दर्ज होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैं समझता हूं कि आजाद भारत में एजेंसियां पहली बार स्वतंत्रता से काम कर रही है और एजेंसियों को काम करने देना चाहिए, आप (केजरीवाल) पुलिस, सीबीआई, ईडी इत्यादि पर इल्जाम लगा सकते हों लेकिन कोर्ट पर इल्जाम नहीं लगा सकते क्योंकि आपके साथियों को डेढ-डेढ साल से जमानत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट सजा कर रही है क्योंकि कोर्ट को कुछ तो नजर आ रहा होगा जो तुम्हें जमानत नहीं दे रहे हैं। 

बरसात आई और सारी दिल्ली डूब गई...क्या नाले भी हरियाणा ने साफ करने हैं 

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने हरियाणा द्वारा पानी न देने के आरोपों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ‘‘कल ही दिल्ली में बरसात आई और सारी दिल्ली डूब गई और यह भी कहा कि क्या नाले भी हरियाणा ने साफ करने हैं’’।

आप पार्टी की दिल्ली में दस साल से सरकार है परंतु दिल्ली को पानी मुहैया करवाने के लिए आप पार्टी ने क्या किया, केवल दूसरों पर दोषारोपण करते रहे। दिल्ली की जनसंख्या बढ़ गई तो पानी के लिए नई प्लान क्यों नहीं बनाई, इतनी सारी बारिश हुई, रेन हार्वेस्टिंग करते, बरसात का पानी इकट्ठा करते। इनका एक नया ही तंत्र आ गया कि दूसरों पर डाल दो, हरियाणा पर डाल दो, पहले तो पंजाब पर भी डाल देते थे। 

पंजाब से पानी लेने का हमारा जायज हक

उन्होंने कहा कि पंजाब में इनकी अपनी सरकार है और ये पानी की बात कर रहे है जबकि हमारा जायज हक है पंजाब से पानी लेने का। दिल्ली को हरियाणा पूरा पानी दे रहा है जबकि हरियाणा को पंजाब से पूरा पानी नहीं मिल रहा इसके बारे में बताए केजरीवाल जी, बताएं मुख्यमंत्री पंजाब के, कि हमारा पानी क्यों रोका हुआ है। हमारे खेत प्यासे हैं, हमारी जनता प्यासी है जबकि दिल्ली को उसका पानी का कोटा पूरा मिल रहा है इसलिए ये हमारा पानी दे। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×