.webp)
सांसद कुमारी सैलजा ने जारी एक बयान में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार विकास के नाम पर घोटालों की सरकार है। बीजेपी सरकार में पिछले दस सालों में हरियाणा में एक के बाद एक घोटाले होते रहे पर कार्रवाई किसी में भी नहीं हुई। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद पाई-पाई का हिसाब होगा और घोटालों में संलिप्त नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में घोटालों के सिवाय कुछ नहीं हुआ। दस साल में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है।
नौकरियों में भ्रष्टाचार न होता तो एक के बाद एक पेपर लीक न होता
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कभी करनाल, फरीदाबाद व गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर तो कभी विकास कार्यों के नाम प्रदेश में घोटाले होते रहे है। जिन शहरों पर विकास के नाम पर सैकड़ों करोड़ कागजों में खर्च किए गए है उन शहरों की स्थिति कचरे से बदतर हो चुकी है। अगर विकास के नाम पर कुछ राशि खर्च होती तो कहीं तो दिखाई पड़ती।
इसी प्रकार प्रदेश में 47 पेपर नौकरियों के लीक हुए। बिना भ्रष्टाचार के ऐसा होना संभव नहीं था। अगर नौकरियों में भ्रष्टाचार न होता तो एक के बाद एक पेपर लीक न होता और उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होती, पर बीजेपी सरकार ने नौकरियों बेच कर प्रदेश के युवा वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कांग्रेस की सरकार बनने पर इसकी जांच की जाएगी
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर प्रदेश में बड़ा घोटाला हुआ है। सर्वे करने वाली एजेंसी को गलत सर्वे करने पर भी राशि जारी कर दी। लोगों को इस सर्वे में हुई गलतियों को ठीक करवाने के लिए पैसा और वक्त दोनों बर्बाद करना पड़ा। इसी प्रकार पंचायती विभाग हो या फिर कोई अन्य विभाग अगर जांच की जाए तो भ्रष्टाचार पिछले दस सालों में चर्म सीमा पर पहुंच गया है।
प्रदेश की जनता की पसीने की कमाई को किस प्रकार घोटालों के माध्यम से उड़ाया गया है इसकी जांच कांग्रेस की सरकार बनने पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को भ्रष्टाचार जनक पार्टी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
अब सत्ता और व्यवस्था दोनों में बदलाव तय
कुमारी सैलजा ने कहा कि दस साल से अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है जो बीजेपी नेताओं की सह के बिना संभव नहीं है। आज लोगों के काम बिना रिश्वत दिए नहीं हो रहे। क्योंकि भ्रष्टाचार का पैसा नेताओं के जेबों में जा रहा है। अब ऐसी सरकार से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है। इसीलिए अब एक अक्टूबर को प्रदेश की जनता कांग्रेस को एक नई उम्मीद के साथ वोट देगी और कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब सत्ता और व्यवस्था दोनों में बदलाव तय है। इसीलिए संघर्ष का रास्ता अपनाया है। राहुल गांधी ने लोगों की उम्मीदों को हकीकत में बदलने के लिए जो संघर्ष शुरू किया है उसी रास्ते पर चलते हुए हम हरियाणा में बीजेपी को सत्ता से बाहर करके कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा