
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसंबर का कार्यक्रम सफल कार्यक्रम रहेगा। यह कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मील का पत्थर साबित होगा। उक्त उद्गार हरियाणा के पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहे। मंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय स्काईलार्क मोर्टल में अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे।
दिसम्बर माह में पानीपत में होगा मेगा रोजगार मेले का आयोजन
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से दिसम्बर माह में पानीपत में ही मेगा रोजगार मेला आयोजित करेगी। इस मेले में बड़े-बड़े उद्योगों के मालिकों को बुलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस काबिल बनना है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके इसको लेकर प्रदेश के 1 हजार गांव में लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
1000 संस्कृति केंद्र अगले साल तैयार होंगे
उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता का बड़ा हिस्सा है। युवाओं के लिए गांव में 250 ओपन जिम खोले जाएंगे ताकि वो स्वस्थ रहे और अच्छा विचार लेकर अपने मिशन को मजबूत बनाएं।
मंत्री ने कहा कि 6500 से ज्यादा गांव में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि 1000 संस्कृति केंद्र अगले साल तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 19 हजार तालाब हैं। पहले चरण में एक हजार तालाबों का सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
अच्छा तालाब कैसे बनता है इसका नजारा प्रदेश भर में बहुत जल्द दिखाई देगा
उन्होंने यह भी कहा कि तालाबों के साथ अच्छी बैठने की व्यवस्था की जाएगी। फूलों को लगाया जाएगा एक अच्छा तालाब कैसे बनता है इसका नजारा प्रदेश भर में बहुत जल्द दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक हजार गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
गांव में भी शहरों जैसा माहौल हो इसकी व्यवस्था हरियाणा सरकार ने शुरू की है। जो वादे किए थे उनको समय रहते पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का विशेष ख्याल रखे हुए हैं हर साल किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की सम्मान निधि राशि प्रदान की जाती है।
related


वसीयत सत्यापन में मिली 'बड़ी' अनियमितताएं, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने अपनाया 'कड़ा' रुख, दोषी अधिकारियों की 'खैर' नहीं

ई-रवाना बिल अनिवार्य..प्रशासन की कड़ी नजर..फरीदाबाद व पानीपत में 5 वाहन जब्त, 4.25 लाख का जुर्माना

अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले वाहनों की पूरी मुस्तैदी के साथ मॉनिटरिंग
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ