हरियाणा के हिसार में राज्य के पहले हवाई अड्डे का लाइसेंस लगभग तैयार हो गया है। जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसे जारी कर सकती है। लाइसेंस मिलने के बाद हिसार से घरेलू उड़ान शुरू हो सकती हैं। माना जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में ही हिसार से जहाज उड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसका कारण यह है कि हिसार एयरपोर्ट पर लगे 44 ऑब्जेक्शन भी दूर कर लिए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त फायर ट्रैवल व्हीकल का इंतजाम भी हरियाणा सरकार ने कर लिया है। एयरपोर्ट के लाइसेंस में फायर ट्रैवल व्हीकल का न होना सबसे बड़ी बाधा थी।
प्रधानमंत्री जल्द यहां से उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे
हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए उड़ानों को शुरू करवाना चाहती है। सोमवार (25 नवंबर) को हिसार आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद कहा था किहिसार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ही यहां से उड़ानों को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, 1 सितंबर 2022 को हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया गया।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर पैसेंजर टर्मिनल का शिलान्यास कर सकते हैं। पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि 10 हजार फीट रनवे निर्माण सहित दूसरे चरण के काम पर 503 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। यह देश का अत्याधुनिक हवाई अड्डा होगा। इसमें नाइट लैंडिंग की सुविधा भी होगी।
सरकार आयोध्या के लिए शुरू करेगी पहली फ्लाइट
हिसार एयरपोर्ट को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना है। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। इन फ्लाइट्स को अगस्त 2024 में शुरू करने का प्लान था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उड़ानों के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हो चुका है। हरियाणा सरकार आयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करेगी।
यह देश का अत्याधुनिक हवाई अड्डा होगा
बता दें कि हिसार एयरपोर्ट पर 10 हजार फीट रनवे निर्माण सहित दूसरे चरण के काम पर 503 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। यह देश का अत्याधुनिक हवाई अड्डा होगा। यहां रनवे पर कैट टू लाइट लगी है। यानी कि नाइट लैंडिंग की सुविधा भी प्राप्त होगी। हवाई जहाजों के ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ATC टावर और बिल्डिंग तैयार हो चुकी है। 33 KVA का बिजली सब स्टेशन भी बन कर तैयार हो चुका है।
लाइसेंस मिलने के बाद उड़ान के लिए शुरू की जाएगी तैयारी
वहीं हिसार एयरपोर्ट पर लगी 44 आपत्तियां दूर कर ली गई हैं। साथ ही अतिरिक्त फायर ट्रैवल व्हीकल का इंतजाम भी हरियाणा सरकार ने कर लिया है। नियमानुसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए कम से कम 2 फायर ट्रैवल व्हीकल की जरूरत होती है, मगर हिसार एयरपोर्ट के पास एक ही फायर ट्रैवल व्हीकल था। इस व्हीकल को केरल के कोचीन एयरपोर्ट से लाया गया है। एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने के बाद उड़ान के लिए तैयारी शुरू की जाएगी।
related
Latest stories
'डट गए तो डट गए..अड़ गए तो अड़ गए', झुकना फितरित में नहीं था, ना थी अंजाम की परवाह, ऐसे थे 'ओपी चौटाला'
कौन कहता है 'अकेले' जंग नहीं जीती जाती..बन के कोई 'सूरजमल' जंग में उतरे तो सही। जानें महाराजा के बारे में कुछ खास बातें
प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विज़न को ज़हन में रख हरियाणा को जल्द बनाया जाएगा विकसित राज्य : नायब सिंह सैनी