loader
The Haryana Story | जानिए कौन हैं मिनी, सरकार ने बड़ी उपाधि से नवाजा और अब नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर देंगी भाषण

जानिए कौन हैं मिनी, सरकार ने बड़ी उपाधि से नवाजा और अब नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर देंगी भाषण

आर्थिक स्थिति कमजोर होने व ट्रक चालक पति के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद जल बचाने के लिए गांव-गांव अलख जगा रही मिनी देवी सिलाई कर अपने घर का कर रही गुजर बसर

प्रतीकात्मक तस्वीर

2019 से अटल भूजल योजना से जुड़कर जल बचाने वाली जल योद्धा मिनी देवी का नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है।मिनी देवी ने चयन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद किया। बता दें कि भारत सरकार द्वारा जिला चरखी दादरी के गांव द्वारका की मिनी देवी को 26 जनवरी पर दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस पर भाषण देने का निमंत्रण मिला है, जो इस कार्यक्रम में जल बचाने को लेकर भाषण देगी। अटल भू जल योजना से जुड़कर जिला चरखी दादरी के कई गांव का जल बच रही है मिनी देवी, जिसको लेकर इन्हें सरकार द्वारा जल योद्धा के नाम से नवाजा जा चुका है।

हमारी पीढ़ियों के लिए जल का बचाना बहुत जरूरी

उल्लेखनीय है कि जिला चरखी दादरी में बाढड़ा कस्बे के गांव द्वारका के रहने वाले मिनी देवी को भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाषण देने के लिए चयन किया गया। जिला चरखी दादरी का द्वारका गांव बाढड़ा विधानसभा के उसे क्षेत्र में पड़ता है, जहां डार्क जोन है और भूमिगत जल 300 से 400 फुट निचले स्तर पर है।

मिनी देवी 2019 से अटल भूजल योजना से जोड़कर जल बचाने के लिए गांव-गांव में जाकर अलख जगा रही है। लोगों को जागरूक करती है कि जल ही जीवन है। आने वाली हमारी पीढ़ियों के लिए जल का बचाना बहुत जरूरी है जो लोग व्यर्थ में भूमिगत जल का दोहन कर रहे हैं उसे किसानों को और आमजन को परेशानियां झेलनी पड़ेंगी।

गांव-गांव जाकर जल को बचाने के लिए लोगों को करती है जागरूक

मीना देवी ने बताया कि वह एक बीपीएल परिवार यानी आर्थिक तौर पर भी कमजोर परिवार से संबंध रखती है, उनके पति पहले ट्रक ड्राइवर थे, लेकिन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह घर पर ही है। अपना गुजर बसर करने के लिए वह प्रतिदिन तीन से चार घंटे सिलाई का काम करती है। उसके बाद क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जल को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करती है।

उन्होंने लोगों से अपील भी की पानी का ज्यादा दोहन न करें। किसान ड्रिप पद्धति का इस्तेमाल करें जिसे पानी का बचाव होगा उन्होंने गणतंत्र दिवस पर भाषण को लेकर कहा कि वह अपने भाषण में जल बचाने के लिए ही लोगों को जागरूक करेगी और जिसमें इतने बड़े अधिकारी, मंत्री, बड़े -बड़े नेता होंगे। वह गर्व महसूस करती है कि उसे गणतंत्र दिवस पर भाषण देने का मौका मिलेगा। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×