सीएम नायब सैनी ने फसल खराबे के मुआवजे को लेकर कांग्रेस पार्टी और हुड्डा को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों के मुआवजे में दो दो रुपए के चेक मिलते थे। किसान को बैंक खाता खुलवाने में 500 रुपए खर्च करने पड़ते इसलिए किसान चेक फाड़कर फेंक देते थे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के दस वर्षों के राज में 1157 करोड़ का मुआवजा किसानों को मिला जबकि भाजपा सरकार में किसानों को पंद्रह हजार करोड़ से अधिक का मुआवजा दिया गया। बरसात और बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा भी क्षतिपूर्ति पोर्टल के जरिए दिया जायेगा फसल खराबे की वेरिफिकेशन चल रही है उसके बाद मुआवजा दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा पूरे देश में स्वच्छता को लेकर चलाया हुआ है अभियान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को लघु सचिवालय करनाल के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत स्वच्छ शहर जोड़ी - समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने जिला अधिकारियों की स्वच्छता को लेकर बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा पूरे देश में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया हुआ है।
मैनपावर की कोई दिक्कत
उन्होंने कहा कि जो शहर साफ सफाई में अव्वल आए हैं वह अपने साथ पांच अन्य शहरों को जोड़ेंगे और वह उनको साफ सफाई और स्वच्छता के बारे में बताएंगे। ताकि वह शहर भी स्वच्छता में आगे बढ़ सके। वहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई दिक्कत है। मैनपावर की कोई दिक्कत है । उन सब को लेकर के हमारे अधिकारी और हमारे मेयर जो अलग 5 साल हमने अडॉप्ट किए हैं जिसमें करनाल नगर निगम ने प्रदेश के 5 नगर पालिकाओं—सीवन व राजौंद (कैथल), इस्माइलाबाद (कुरुक्षेत्र), नारनौंद (हिसार) और कालांवाली (सिरसा)—के साथ एमओयू किया। वहीं सोनीपत नगर निगम ने भी होडल, नारनौल, पटौदी मंडी, फर्रुखनगर और कुंडली को गोद लिया।
सोनीपत में भी पांच शहर अडॉप्ट किए गए
जैसे हमारा करनाल शहर स्वच्छता में अव्वल आया है यहां पर क्या-क्या पैरामीटर अपने गए हैं क्या-क्या तरीके अपनाए गए हैं यह वहां पर लागू किए जाएंगे ताकि वह साफ सुथरे हो सके। इन शहरों में हमारे अधिकारी हमारे मेयर और अन्य लोग जाएंगे ताकि वहां को स्वच्छ बनाया जा सके। स्वच्छता को लेकर वहां पर किस प्रकार के संसाधन की कमी है उसको पूरा करेंगे। ताकि वह स्वच्छ हो सके और उसी को लेकर पूरे देश में आज यह बैठक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा ली गई है जिसमें मैं करनाल में शामिल होने के लिए पहुंचा हूं। पूरे भारत में हमारे प्रदेश के दो शहर स्वच्छता रैंकिंग में पहले 30 शहरों में आए थे जिसमें करनाल और सोनीपत शामिल है। सोनीपत में भी पांच शहर अडॉप्ट किए गए हैं।
हम सब की जिम्मेदारी है कि सब सफाई में भाग ले और अपने आसपास सफाई रखें
होडल नारनौल पटौदी फरुखनगर और कुंडली सोनीपत के द्वारा अडॉप्ट किए गए हैं। इन पांच शहरों को सोनीपत के साथ जोड़ा गया है ताकि वहां भी साफ सफाई बेहतर हो सके और वह भी स्वच्छता में आगे आ सके। उन्होंने कहा कि अगर वहां पर स्वच्छता होगी तो बीमारियां कम होगी अब नवरात्रि चल रहे हैं माता रानी भी वहां पर निवास करती है जहां पर सफाई हो यह हम सब की जिम्मेदारी है कि सब सफाई में भाग ले और अपने आसपास सफाई रखें। हालांकि लोगों में इसको लेकर जागरूकता आई है लेकिन हम इसको और भी बड़े स्तर पर लेकर जा रहे हैं हमने सामाजिक संस्थाओं को भी सहयोग मांगा है और उनका सहयोग हमें मिल भी रहा है। यहां पर स्वच्छता की पूवर रैंकिंग थी इन सभी को हमने लिया है ताकि यह भी स्वच्छ हो सके।
किसानों की धान खरीद व मुआवजा पर बड़ा बयान
धान खरीद पर कहा कि मंडियों में धान की खरीद चल रही है हमने हर मंडी में एक अधिकारी नियुक्त कर दी है और सही तरीके से धान की खरीद चल रही है कहीं पर अगर नमी की कमी है तो वहां पर थोड़ी समस्या है लेकिन फिर भी व्यवस्था ठीक है। अगर कहीं कोई समस्या है तो उसको तुरंत अधिकारियों के द्वारा दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे का काम चल रहा है किसानों की मांग थी कि मैन्युअल की जगह इलेक्ट्रॉनिक कांटे प्रयोग किया जाए उस पर काम चल रहा है जल्दी सभी मंडियों में शुरू हो जाएंगे। उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष कह रहा है कि किसानों को काफी नुकसान हुआ है उनको ₹3100 बोनस दिया जाना चाहिए इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम बोलना होता है लेकिन हमने अपनी सरकार में किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है विपक्ष ने कभी अपने समय में ऐसा नहीं किया है।
जो भी किसान का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना सरकार की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि जो भी किसान का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन जो कांग्रेस के समय में किसानों को नुकसान हुआ है। लेकिन किसानों के लिए कांग्रेस ने अपने समय में कुछ नहीं किया वह तो ₹2 का चेक भेज देती थी जिसको निकलवाने के लिए ₹500 का खर्च होता था किसान सरकार की तरफ देखता रहता था लेकिन कुछ नहीं होता था। उन्होंने कहा कि जो भी किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल में आवेदन कर चुका है उनके लिए काम किया जा रहा है। उनको जल्द मुआवजा दिया जाएगा। जब उनसे सवाल किया गया कि पटवारी की संख्या कम है वेरीफाई करने में समय लग रहा है तो उन्होंने कहा कि हमने पहले भी पटवारी की भर्ती की थी। पटवारी अपना काम कर रहे हैं। थोड़ा समय लग जाता है लेकिन जल्दी वेरीफाई करके काम पूरा किया जाएगा।
हमने पिछले करीब 10 सालों में साडे 15000 करोड रुपए का मुआवजा किसानों को दिया
उन्होंने कहा कि 55 सालों में कांग्रेस ने अपने समय में 1100 करोड रुपए मुआवजा दिया है और हमने पिछले करीब 10 सालों में साडे 15000 करोड रुपए का मुआवजा किसानों को दिया है। चाहे फिजी बीमारी हो या कुछ अन्य समस्या हो हर प्रकार से फसल के खराबी के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों से आवेदन मांगे गए थे। इस अवसर पर करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता,करनाल विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक डॉ. पंकज, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एडीसी सोनू भट्ट, डीएमसी थानेसर अमन कुमार, डीएमसी कैथल कपिल, सीटीएम मोनिका, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा सहित प्रदेशभर की विभिन्न नगरपालिकाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
related
जीएसटी रिफॉर्म पर सीएम सैनी ने आम दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, जानें क्या बोले सीएम
हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल