loader
The Haryana Story | दिल्ली ब्लास्ट : बाबरी मस्जिद का बदला चाहते थे आतंकी, दिल्ली सहित कई जगह थी धमाके की योजना, 32 कारों का किया था इंतजाम

दिल्ली ब्लास्ट : बाबरी मस्जिद का बदला चाहते थे आतंकी, दिल्ली सहित कई जगह थी धमाके की योजना, 32 कारों का किया था इंतजाम

इन 32 कारों में बम और विस्फोटक सामग्री भरकर धमाके किए जाने थे, इनमें मारुति ब्रेजा, मारुति स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड इकोस्पोर्ट और हुंडाई आई20 जैसी गाड़ियां शामिल थीं

लाल किले के पास गत 10 नवंबर को हुए धमाके की जांच में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकी 06 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत कई जगह धमाके करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 32 कारों का इंतजाम किया था। इनमें बम और विस्फोटक सामग्री भरकर धमाके किए जाने थे। इनमें मारुति ब्रेजा, मारुति स्विμट डिजायर, फोर्ड इकोस्पोर्ट और हुंडाई आई20 जैसी गाड़ियां शामिल थीं। जांच एजेंसियों को अब तक 4 कारें बरामद हो चुकी हैं।

इसी सीरियल रिवेंज अटैक का हिस्सा था आई20 कार में धमाका

गत 10 नवंबर जिस आई20 कार में धमाका हुआ था, वह इसी सीरियल रिवेंज अटैक का हिस्सा था। ब्लास्ट से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। गत बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया। पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि 2 कारें थीं। गत बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। 

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की

इसके बाद हरियाणा के खंदावली गांव में लावारिस गाड़ी की खबर सामने आई। इस गाड़ी की जांच के लिए एलएसजी बम स्क्वायड की टीम पहुंची। गाड़ी अभी तक पूरी तरह से खोली नहीं गई है। सोर्स के अनुसार गाड़ी जहां मिली, वह उमर के ड्राइवर की बहन का घर था। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें ताकि जांच के दौरान देर न हो। यात्रियों को ट्रेन छूटने से 1 घंटे पहले, मेट्रो के लिए 20 मिनट पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए 3 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

अब तक की जांच में 4 गाड़ियां सामने आ चुकी

दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने अब आतंकियों की चौथी संदिग्ध कार का सुराग लगाया है। सिल्वर कलर की मारुति ब्रेजा फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी मिली है। एटीएस और एनआईए की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। अधिकारियों ने मौके पर बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम को बुलाया जो इस गाड़ी की जांच में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह ब्रेजा कार भी डॉ. उमर नबी की मूवमेंट और नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है जो सोमवार को हुए रेड फोर्ट ब्लास्ट का मुख्य आरोपी था।

फरीदाबाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस को अस्थायी रूप से सील कर दिया

यह ब्रेजा कार भी उसी डॉ. शाहीन के नाम पर रजिस्टर्ड है जिसकी एक और कार छापेमारी के दौरान पड़ी गई थी। उसमें पुलिस को असॉल्ट राइफल मिली थी। अब तक की जांच में 4 गाड़ियां सामने आ चुकी हैं। एक मारुति स्विμट जो डॉ. शाहीन के नाम पर थी और फरीदाबाद में रेड के दौरान बरामद हुई थी। दूसरी गाड़ी सफेद रंग की आई20 जिसे उमर नबी चला रहा था और जिसके जरिए धमाका किया गया। तीसरी गाड़ी है लाल रंग की इकोस्पोर्ट जिसकी जांच अभी जारी है और अब ब्रेजा जोकि अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग से बरामद की गई है। फरीदाबाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस को अस्थायी रूप से सील कर दिया है। वहीं इस यूनिवर्सिटी की मान्यता को भी रद्द कर दिया गया है।

ऐसी सख्त सजा दी जाएगी भारत में ऐसा करने की हिम्मत कोई दोबारा न करें : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को ऐसी सख्त सजा दी जाएगी जिससे दुनिया को संदेश मिले कि भारत में ऐसा करने की हिम्मत कोई दोबारा न करे। गुजरात के मेहसाणा जिले के एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो लिंक से बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि इस कायराना हमले में शामिल हर व्यक्ति को कानून के दायरे में लाकर कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि आतंकवाद के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी और यह संकल्प जरूर पूरा होगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×