22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब हिंदू ज्ञानवापी के व्यास जी तहख़ाने में पूजा करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। यह फ़ैसला वाराणसी कोर्ट ने लिया है। इसी बात पर प्रकाश डालते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये सब श्री राम की कृपा से हो रहा है।
विज का कहना है कि हमारे आस्था के केंद्रों पर विदेशी हमलावरों ने तोड़ फोड़ मचा दी थी, लेकिन अब समय बदल गया है और धीरे धीरे जैसे कि पहले राम मंदिर का निर्माण हुआ फिर ज्ञानवापी का और आगे भी निर्माण होंगे। गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जातिगत मतगणना की बात पर ताना कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तब क्यों काम नहीं किए लेकिन अब इनकी सरकार कभी नहीं आने वाली और इस तरह के बयान से वह देश को सिर्फ़ बाँटने का काम कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बजट के बयान पर भी अनिल ने जवाब दिया और कहा कि हुड्डा साहब ने कुछ अच्छा नहीं बोलना वह नेगेटिविटी के शिकार हो चुके हैं और वह बजट के आने से पहले ही बजट के प्रति नगेटिव बातें फैला रहे हैं ।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में देश आगे जाने की बजाय पीछे रह गया था।
related
सुनो गौर से दुनिया वालों..बुरी नज़र न हम पे डालो...अब चलती ट्रेन से होगा दुश्मनों पर अटैक, अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण