loader
The Haryana Story | रेवाड़ी में बनने जा रहा है हरियाणा का पहला और देश का 22वां एम्स।

रेवाड़ी में बनने जा रहा है हरियाणा का पहला और देश का 22वां एम्स।

पूरे प्रदेश को मिलेगा लाभ

प्रतीकात्मक तस्वीर

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज ने गुरुवार को मीडिया जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी में हरियाणा के पहले एम्स की सौगात देंगे और आगामी 16 फरवरी को शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में आयोजित होने वाले शिलान्यास समारोह का पानीपत शहरी विधानसभा में 16 फरवरी 2024 शुक्रवार को सनौली रोड स्थित सब्जी मंडी में सुबह 11 बजे एम्स का शुभारंभ कार्यक्रम लाइव हम सबके द्वारा देखा जाएगा। प्रातः 11 बजे कार्यक्रम का प्रसारण प्रारंभ होगा। 

सीधा प्रसारण दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी

उन्होंने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व लोगों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एक साथ बैठकर देखें। सीधे प्रसारण को दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह गौरव की बात है कि हरियाणा का पहला और देश का 22वां एम्स रेवाड़ी में बनने जा रहा है जिसका प्रदेश को लाभ मिलेगा। उन्होंने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कार्यक्रम का लाभ उठाएं और प्रदेश को नई सौगात मिलने के पल का लुत्फ उठाएं।

 रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी

उधर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह समेत पूरी टीम ने रेवाड़ी में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। खुद सीएम इसके लिए सांसदों और विधायकों की बैठक ले चुके हैं और भारी संख्या में भीड़ जुटाने के निर्देश दे चुके हैं। सूत्रों के अनुसार रैली में मोदी हरियाणा की दसों सीटों को जीतने के लिए अपना विजन भी रखेंगे और चुनाव की पूरी रूपरेखा का भी एलान भी करेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×