loader
The Haryana Story | कला और संस्कृति के बेजोड़ महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का हुआ समापन 

कला और संस्कृति के बेजोड़ महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का हुआ समापन 

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

प्रतीकात्मक तस्वीर

फरीदाबाद में 2 से 18 फरवरी तक आयोजित 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का समापन विधिवत रूप से हो गया। जिसमें प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सूरजकुंड शिल्प मेला में पहुंचे शिल्पकारों और कलाकारों को सम्मानित किया। हर साल लगने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में लाखों की संख्या में पर्यटक और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कलाकार शामिल होते हैं। यह देश का ऐसा मेला है, जिसमें हर वर्ग, हर देश के लोग शामिल होते हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल 2 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेले का शुभारंभ किया था।

16 दिन तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में कई रंग देखने को मिले। इस मेले में कई कलाकारों का संगम देखने को मिला। दुकानदारों का कहना है कि पहले के मुकाबले इस बार सूरजकुंड मेले में काफी क्राउड देखने को मिला था। इस बार दुकानदारी भी जबरदस्त हुई है तो वही सूरजकुंड मेला घूमने आए लोगों ने भी सूरजकुंड मेले की जमकर तारीफ की। तमाम पर्यटकों का कहना है कि इस बार का सूरजकुंड मेला पहले के मुकाबले काफ़ी अच्छा रहा। 

कलाकारों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हस्तशिल्प से जुड़े कलाकारों को सम्मानित भी किया। जिसमें राजस्थान की लेदर एम्ब्रो कला के लिए शिल्पकार चंदा देवी को परंपरागत कला सम्मान से सम्मानित किया गया। ओडिशा के पंकज कुमार साहू को उनकी सिल्वर सिलीगुड़ी कला के लिए कला रत्न अवार्ड से नवाजा गया। कर्नाटक के हस्त शिल्पकार शिव कुमार पी को उनकी वुडेन कला के लिए, गुजरात के सुरेश कुमार मगन लाल धायदा को तंगालिया क्राफ्ट, ओडिशा के गणेश साहू को पट्टा चित्र क्राफ्ट, गुजरात के पंकज कुमार डूंगरा भाई मकवाणा को उनकी पटोला साड़ी, उत्तर प्रदेश के मोहम्मद सलीम को बनारसी साड़ी, उत्तर प्रदेश के ही मोहम्मद कलीम को बनारसी साड़ी और हिमाचल प्रदेश के नितिन राणा को वूलन हैंडीक्राफ्ट के लिए कलामणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

कला निधि और कलाश्री अवार्ड से हुए सम्मानित

वहीं गुजरात के मारवाड़ा जाखू रामा को कुच्चा सावल क्राफ्ट के लिए, गुजरात के हीरा भाई तेजसी भाई को खद्दर विव के लिए, गुजरात के चितारा रोशन राजेश भाई को कलमकारी क्राफ्ट, दिल्ली के बालकिशन को ब्राश क्राफ्ट और हिमाचल प्रदेश के नरोत्तम राम को शैवाल क्राफ्ट, ओडिशा के हरिशंकर मेहर को इक्कट आर्ट और आंध्रप्रदेश के विश्वनाथ रेड्डी एम को कलमकारी क्राफ्ट के लिए कलानिधि अवार्ड से सम्मानित किया गया।

वहीं, गुजरात के मेहजबिन अब्दुल गफ्फार भाई पटेल को बीड्स ज्वैलरी के लिए, कर्नाटक के नागेंद्र को कंजीवाना के लिए, मध्य प्रदेश के भूरी भाई को फोक पेंटिंग के लिए, मध्यप्रदेश के शोएब खान को चंदेरी साड़ी के लिए, नागालैंड के मोलेम्ला को हैंडलूम के लिए, त्रिपुरा के गौर पोद्दार को बम्बू आर्ट के लिए और मध्यप्रदेश के अशरफ खान को जरी एंड जरी गुड्स के लिए कलाश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

ये हुए बेस्ट अवार्ड से सम्मानित

साथ ही विदेशी स्टॉलों में तंजानिया की अगुस्टा मसाकी को उनके हैंडीक्राफ्ट, अल्जीरिया के करीम हडूई को हैंडलूम और घाना के ओडिकी घाना को ट्रेडिशनल घानियन क्राफ्ट के लिए बेस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस विभाग के डीसीपी अमित यशवर्धन, पर्यटन निगम के प्रबंधक निदेशक नीरज कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम और पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अधिकारी मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×