प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है कि किसानों को इसी महीने योजना की 16वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में लाखों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 2000 रुपए ट्रांसफर करेंगे। उल्लेखनीय है कि पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर अगली किस्त की डेट जारी हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 28 फरवरी, 2024 को किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को साल भर में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। यह पैसा 2-2 हजार रुपए की किस्त में दिया जाता है। जो हर चार महीने पर सीधे किसानों के खाते में भेजा किया जाता है। ऐसा नहीं है कि सभी किसानों के खाते में योजना की किस्त के पैसे आएंगे।
ई-केवाईसी नहीं करवाई, तो नहीं मिलेगा लाभ
पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएगा, जिन्होंने ई-केवाईसी करवाई होगी। दरअसल, पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में इस बार जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी, उन्हें 16वीं किस्त का पैसा जारी नहीं होगा। आपको बता दें कि ई-केवाईसी प्रोसेस काफी आसान है। सरकार ने प्रोसेस की प्रक्रिया किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाई है, ताकि किसान आसानी से अपनी ई-केवाईसी कर सकें।
ऐसे करें ई-केवाईसी
इस योजना संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल कर pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। किसान आसानी से पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी आधारित ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके अलावा किसानों को बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके लिए किसान नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए