
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में मंगलवार को बीजेपी की नई सरकार बनी थी और बुधवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार ने बहुमत साबित कर दिया। फ्लोर टेस्ट को लेकर आज सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विश्वास प्रस्ताव पर करीब तीन घंटे तक चर्चा चली। करीब दो बजे विश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पास हो गया। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने सदन को संबोधित भी किया। नायब सैनी ने कहा, उनका सौभाग्य है कि वह बतौर सीएम सदन में आए हैं। उन्होंने कहा, मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं।
मालूम था सबको एक दिन यार बदलें, नाटक वही रहेगा पर किरदार बदलेंगे : हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा, मालूम था सबको एक दिन यार बदलेंगे, नाटक वही रहेगा पर किरदार बदलेंगे। उन्होंने कहा, तुम सीएम बदलते रहना हम सरकार बदलेंगे। बीजेपी व जेजेपी का स्वार्थ का गठबंधन था। कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने कहा, मैं इस विश्वास मत का विरोध करता हूं, इसका चुनाव सीक्रेट बैलेट पर कराया जाए।
किसी पर कीचड़ उछालना अच्छी बात नहीं : रघुबीर कादियान
रंजीत चौटाला ने कहा कि अप्रैल में लोकसभा चुनाव आ रहा है, कांग्रेस की टिकट लेने के लिए लोग तैयार नहीं हैं। सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने विरोध जताया। विधायक रघुबीर कादियान ने कहा किसी पर कीचड़ उछालना अच्छी बात नहीं है। रंजीत चौटाला ने कहा कि अप्रैल में मेंडेट आएगा, जिसमें पता लग जाएगा कौन कहां खड़ा है।
मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है : सीएम नायब सिंह सैनी
वहीं सदन में बोलते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि,"मैं एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आता हूं, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है, मैं सिर्फ बीजेपी का एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और आज मुझे इतना बड़ा मौका दिया गया है। यह तभी संभव हो सकता है भाजपा जैसी पार्टी हो।" इससे एक दिन पहले उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था। मालूम हो कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। साथ ही पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है। जिसके बाद सैनी ने बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहा।
48 विधायकों का समर्थन
90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी के 41 विधायक हैं। इसके अलावा छह निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी भाजपा को समर्थन हासिल है। ऐसे में बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरूरत होगी। वहीं बीजेपी के साथ लगभग गठबंधन तोड़ चुकी जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं, जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के पास एक विधायक है। वहीं जननायक जनता पार्टी ने अपने विधायकों को आज विश्वास मत पर मतदान के समय हरियाणा विधानसभा से 'अनुपस्थित' रहने को लेकर विहप जारी किया है। लेकिन इसके बावजूद विधानसभा में जेजेपी के 4 विधायक पहुंचे हैं। जिनके नाम जोगीराम सिहाग, ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम और देवेंद्र बबली है।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ