loader
The Haryana Story | गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं

गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं

मंत्री ने गुरुग्राम में जलभराव वाले चिन्हित स्थानों पर नगर निगम गुरुग्राम तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण कर समाधान की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जलभराव वाले पॉइंट्स का निरीक्षण करते हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश के उपरांत शहर के प्रमुख स्थानों पर जलभराव की स्थिति व उसके निवारण की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का आज स्वयं फील्ड में उतर कर जायजा लिया। मंत्री के इस निरीक्षण दौरे में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा निगम आयुक्त अशोक गर्ग सहित नगर निगम गुरुग्राम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

अवैध मीट की दुकानें भी ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक करने का प्रमुख कारण

मंत्री ने गुरुग्राम में जलभराव वाले चिन्हित स्थानों पर नगर निगम गुरुग्राम तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण कर समाधान की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त तथा जीएमडीए के अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे प्रत्येक पॉइंट्स पर एक एक अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें, ताकि जलभराव की स्थिति में संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण दौरे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में चल रही अवैध मीट की दुकानें भी ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक करने का प्रमुख कारण है। इस संदर्भ में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले महीने में ऐसी दुकानों को बंद कराएं। 

प्रत्येक चिन्हित स्थान पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें

मंत्री राव नरबीर सिंह ने निगम आयुक्त तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुरुग्राम में जलभराव वाले प्रत्येक चिन्हित स्थान पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें, ताकि बरसात के समय इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सरकार के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

राव नरबीर ने कहा कि कोई अधिकारी तबादले का बहाना नहीं बना पाएगा। पिछले अधिकारी की जगह जो भी नया अधिकारी आएगा। उसे भी संबंधित जलभराव वाले पॉइंट की लिखित में जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि कहा कि संबंधित पॉइंट्स पर जिस अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाए। उसके मोबाइल नम्बर पब्लिक डोमेन में अवश्य शेयर किए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित क्षेत्र के नागरिक उनसे सीधे संर्पक कर सके। 

लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम सभी की जनता के प्रति जवाबदेही

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम सभी की जनता के प्रति जवाबदेही है। मॉनसून में गुरुग्राम जिला जलभराव मुक्त रहे व लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके लिए हम सभी को सामूहिक रूप से अगले दो महीनों में धरातल पर गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में जहां कहीं भी सड़क निर्माण किया जाए, वहां से सेंटर मर्ज को ना ढका जाए। साथ ही जिन स्थानों पर ब्रेकर की आवश्यकता है वहां केवल टेबल टॉप ब्रेकर ही बनाए जाएं। 

नालों की सफाई तथा फुटपाथ का निर्माण कार्य पहले पूरा किया जाए

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां कहीं भी सड़क निर्माण किया जा रहा है वहां नालों की सफाई तथा फुटपाथ का निर्माण कार्य पहले पूरा किया जाए। ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई में आरडब्ल्यूए व पार्षदों की भी ली जाए सहमति मंत्री ने अपने निरीक्षण दौरे में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शहर में जहां कहीं भी ड्रेनेज अथवा सीवर सफाई का काम किया जा रहा है। उसमें वहां के स्थानीय पार्षद अथवा संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए की सहमति व सुझाव अवश्य लिए जाए। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×