loader
कल खत्म हो जायेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार

कल खत्म हो जायेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार

चुनाव आयोग की ओर से इसका ऐलान कल दोपहर 3 बजे किया जाएगा

लोकसभा चुनाव-2024

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से इसका ऐलान कल दोपहर 3 बजे किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग द्वारा कल दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे ईसी की ओर से इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) होगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनावी कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी। जिसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है।

चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार दी जाएगी जानकारी

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कब, कितने चरणों में होंगे, उनके लिए क्या बंदोबस्त किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के अलावा 3 राज्यों में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कल हो जाएगी। बता दें कि एक दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू की नियुक्ति गई है। दोनों ने शुक्रवार 15 मार्च को पदभार संभाला है। इसके बाद आयोग के अधिकारियों ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी। 

आचार संहिता भी लागू हो जाएगी

लोकसभा चुनाव कल 16 मार्च दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस लेकर चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। आज शुक्रवार को चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। कल चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं। राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब तारीखों के ऐलान के बाद सभी जोर-शोर से प्रचार में जुट जाएंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×