
हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में कनीना के पास आज हुए स्कूल बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ : नायब सैनी
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पर बड़ा दुख जताया है, क्योंकि इस हादसे में कई बच्चों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से काफी आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नर (महेंद्रगढ़) से फ़ोन पर बात की
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कनीना स्कूल बस हादसे की जानकारी लेते हुए डिप्टी कमिश्नर (महेंद्रगढ़) से फ़ोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नर को फोन के माध्यम से यह आदेश दिए कि घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस पूरे दुर्घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट देने के लिए कहा कि आखिरकार राज्य के अवकाश के दिन स्कूल द्वारा तय नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। नायब सिंह सैनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इसके साथ ही उनको यह विश्वास दिलाती है कि जिस किसी की भी लापरवाही से यह हादसा हुआ है उसे किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा।
अमित शाह ने भी जताया शोक
वहीं भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह ने भी गहरा दुख जताया और कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रेवाड़ी के निजी अस्पताल में पहुंची
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह महेंद्रगढ़ के कनीना के उन्हानी गांव के पास एक स्कूल बस पलट गई, जिस कारण एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में 8 बच्चों की जान जा चुकी है वहीं 15 गंभीर रूप से जख्मी बताए हैं। ईद की छुट्टी होने के बावजूद भी स्कूल प्रबंधक ने नियमों की अवहेलना कर स्कूल खोला था। वहीं घटना पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने गहरा दुख- जताया और घायल बच्चों का हालचाल जानने के लिए शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रेवाड़ी के निजी अस्पताल पहुंची।
स्कूल बस ड्राइवर शराब पीकर बस चल रहा था
इस मौके पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करें। निजी स्कूल संचालक नियमों का पालन करें। अवकाश के स्कूल खोलना गंभीर बात है। वहीं ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल व मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आया है कि स्कूल बस ड्राइवर शराब पीकर बस चल रहा था।
बस दुर्घटना में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के भांनजे के बेटे का निधन
कनीना के समीप स्कूली बस पलट जाने से बच्चों की मौत पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी शोक जताया और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा भी बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल पहुंचे। घायल छात्रों का हाल-चाल जाना। हादसे में मरने वाले छात्रों के परिवारजनों के प्रति गहरा दुख जताया। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पूरे प्रदेश के स्कूलों की बसों की फिटनेस चैक करने के ऑर्डर दिए। स्थानीय डीटीओ को स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के भी आदेश दिए।
महेंद्रगढ़ हादसे पर प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा के पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा, कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी, सुभाष बराला ने जाताया शोक।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत