loader
मनोहर लाल की जन-जन से अपील: बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने की लगाई गुहार

मनोहर लाल की जन-जन से अपील: बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने की लगाई गुहार

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल ने जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क यात्रा निकाली और लोगों से पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी जनसंपर्क यात्रा तेज कर दी है। शुक्रवार को उन्होंने इंद्री विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनता से मुलाकात की और बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

इंद्री के समौरा, जनेसरों, नौरता, इंद्री, फुसगढ़, जैनपुर कैहरबा, सांतड़ी, अंधगढ़, गढ़ी जाटान, बीड़ रैहतखाना, हैबतपुर और भादसों गांवों में जनसंपर्क करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी। 

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास कार्यों की गंगा बहाई है और आज देश विश्व के अग्रणी देशों की पंक्ति में आ गया है। दूसरे देशों के नेता भी अपने देश में हो रही समस्याओं के समाधान के लिए मोदी जी से गुहार और सलाह-मशवरा करते हैं। यह सब मोदी की राजनीति और कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है।" 

मनोहर लाल ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा, "मैंने अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में एक समान नीति के तहत सभी विधानसभाओं में विकास के काम करवाए हैं। पहले जो नौकरियां पैसों से खरीदी जाती थीं, उन पर रोक लगाकर बिना खर्च और बिना पक्षपात के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, "जो आदमी पैसे देकर नौकरी पर लगेगा, तो वह गलत काम भी करेगा। हमें ऐसे लोगों पर नकेल लगानी है और हमने ऐसे लोगों को जेल भी पहुंचाया है। मेरा आपसे निवेदन है कि इस बार अपने वोट का सही प्रयोग कर भारत देश को विश्व में पहले नंबर पर लाने के लिए नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।" 

मनोहर लाल ने जनता से आग्रह किया कि वे पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ते देश का साथ दें और एक बार फिर से बीजेपी को सत्ता में लाएं। उन्होंने दावा किया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश विश्व का नेतृत्व करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को समझकर ही उनके हित में काम किया गया है।

इस प्रकार, मनोहर लाल ने अपनी जनसंपर्क यात्रा के दौरान बीजेपी के लिए वोट मांगने के साथ-साथ पीएम मोदी के नेतृत्व को भी सराहा और उनके कामों को गिनवाया। अब देखना है कि लोगों का रुझान किस तरफ होता है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×