
हरियाणा के युवा निशानेबाज एक बार फिर से देश की उम्मीदों पर खरे उतरने की तैयारी में हैं। 25 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के 6 शूटर्स भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।
मनु भाकर की अगुवाई में युवा टीम
झज्जर की रहने वाली मनु भाकर इस टीम की अगुवाई कर रही हैं। 22 वर्षीय मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी। टोक्यो ओलंपिक का अनुभव रखने वाली मनु से इस बार पदक की उम्मीद है।
मनु के अलावा, करनाल के अनीश भानवाला, अंबाला के सरबोजोत सिंह और फरीदाबाद की रिदम सांगवान भी पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेंगे। करनाल की रायजा ढिल्लों महिलाओं की स्कीट शॉटगन में और कुरुक्षेत्र की रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
अनीश भानवाला: एक उभरता सितारा
15 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ चैंपियन बनने वाले अनीश भानवाला से भी बड़ी उम्मीदें हैं। वे पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। अनीश के पिता जगपाल सिंह के अनुसार, उन्होंने महीनों तक अकेले अभ्यास पर ध्यान केंद्रित किया है।
सुविधाओं की कमी: एक बड़ी चुनौती
हरियाणा के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती उचित सुविधाओं की कमी है। राज्य में कोई सरकारी शूटिंग अकादमी नहीं है और खिलाड़ियों को निजी अकादमियों में प्रशिक्षण लेना पड़ता है। खेल विशेषज्ञ राजनारायण पंघाल के अनुसार, खिलाड़ियों को अभ्यास, आहार और आर्थिक मदद के लिए अपने परिवार पर ही निर्भर रहना पड़ता है।
बड़ी उम्मीदें, बड़ी चुनौतियां
हरियाणा के 24 एथलीट भारत के 117 सदस्यीय ओलंपिक दल में सबसे बड़ा हिस्सा हैं। कुश्ती और ट्रैक-एंड-फील्ड के साथ-साथ इस बार शूटिंग में भी पदक की उम्मीदें हैं। हालांकि, अन्य देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, जो एक बड़ी चुनौती है। इन सभी चुनौतियों के बावजूद, हरियाणा के ये युवा निशानेबाज अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं। पेरिस ओलंपिक में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश की नजरें टिकी रहेंगी। उम्मीद है कि इनकी मेहनत रंग लाएगी और ये खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतकर लौटेंगे।
related
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश