loader
बहादुरगढ़ में शुरू हुए वर्ल्ड रैसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल

बहादुरगढ़ में शुरू हुए वर्ल्ड रैसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल

अंडर 17 ग्रुप के 30 खिलाड़ियों का जॉर्डन में होने वाली वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए होगा चयन, अंडर 20 ग्रुप के 30 खिलाड़ियों का स्पेन में होने वाली वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए होगा चायन, दो दिन तक चलेंगे नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए ट्रायल, देश भर के सैंकड़ों खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, 4-5 अगस्त को होगी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप

प्रतीकात्मक तस्वीर

जॉर्डन और स्पेन में होने जा रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ में खिलाड़ियों के ट्रायल्स आज से शुरू हो गए हैं। यहां जॉर्डन में होने जा रही प्रतियोगिता के अंडर 17 ग्रुप के ट्रायल्स आज चल रहे हैं। इस प्रतियोगिता के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

इसके साथ ही स्पेन में होने वाली अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के खिलाड़ियों का चयन आज होगा। इतना ही नहीं 4 और 5 अगस्त को बहादुरगढ़ के सैंट एंटोनी स्कूल में ही हरियाणा स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा और इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी रोहतक में होने वाली नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। 

4 दिन तक अलग-अलग कुश्ती प्रतियोगिताएं होंगी

बहादुरगढ़ के बेरी रोड पर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में 4 दिन तक अलग-अलग कुश्ती प्रतियोगिताएं होंगी। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने बताया कि एक तरफ जहां जॉर्डन और स्पेन में होने वाली वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल्स हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ चार और 5 अगस्त हरियाणा स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। स्टेट चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को रोहतक में होने वाली नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में खेलने का मौका भी मिलेगा।

कुश्ती के खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलों में देश का नाम जरूर रोशन करेंगे

जॉर्डन और स्पेन में आयोजित अंडर 17 और अंडर 20 ग्रुप में देश भर से 30-30 खिलाड़ी चुने जाएंगे,  जो विदेश में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का परचम फहराने का काम करेंगे। राकेश कोच का कहना है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम खूब नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुश्ती के खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलों में देश का नाम जरूर रोशन करेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×