
जॉर्डन और स्पेन में होने जा रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ में खिलाड़ियों के ट्रायल्स आज से शुरू हो गए हैं। यहां जॉर्डन में होने जा रही प्रतियोगिता के अंडर 17 ग्रुप के ट्रायल्स आज चल रहे हैं। इस प्रतियोगिता के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
इसके साथ ही स्पेन में होने वाली अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के खिलाड़ियों का चयन आज होगा। इतना ही नहीं 4 और 5 अगस्त को बहादुरगढ़ के सैंट एंटोनी स्कूल में ही हरियाणा स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा और इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी रोहतक में होने वाली नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
4 दिन तक अलग-अलग कुश्ती प्रतियोगिताएं होंगी
बहादुरगढ़ के बेरी रोड पर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में 4 दिन तक अलग-अलग कुश्ती प्रतियोगिताएं होंगी। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने बताया कि एक तरफ जहां जॉर्डन और स्पेन में होने वाली वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल्स हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ चार और 5 अगस्त हरियाणा स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। स्टेट चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को रोहतक में होने वाली नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में खेलने का मौका भी मिलेगा।
कुश्ती के खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलों में देश का नाम जरूर रोशन करेंगे
जॉर्डन और स्पेन में आयोजित अंडर 17 और अंडर 20 ग्रुप में देश भर से 30-30 खिलाड़ी चुने जाएंगे, जो विदेश में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का परचम फहराने का काम करेंगे। राकेश कोच का कहना है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम खूब नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुश्ती के खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलों में देश का नाम जरूर रोशन करेंगे।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत