
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के न्यौते पर राज्य के ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर व सरबजोत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों शूटर के परिवार वाले भी सीएम आवास पर पहुंचे थे। वहीं, मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि इसी तरह आगे भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करें।
मनु-मैजिक से आज पूरा देश प्रभावित और उत्साहित
सीएम नायब सैनी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मनु-मैजिक से आज पूरा देश प्रभावित और उत्साहित है। आपकी प्रतिभा की आभा से संपूर्ण विश्व आलोकित तथा प्रत्येक भारतीय आनंदित हो रहा है।
देश की धाकड़ बेटी का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत और अभिनंदन किया। हरियाणा की बेटियों के लिए आप एक नई प्रेरणा स्रोत हैं। एक ही ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है।140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया कि म्हारे हरियाणा के लाडलों का दम- खम क्या है
वहीं सरबजोत के लिए लिखा कि सरबजोत सिंह, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया कि म्हारे हरियाणा के लाडलों का दम- खम क्या है। मिक्सड शूटिंग में देश को ब्रॉन्ज दिलाकर आपने वो कर दिखाया है जो हमारी हरियाणा की मिट्टी की पहचान है। मुख्यमंत्री निवास पर आपका अभिनंदन-स्वागत करके मैं स्वयं आनंदित हूं। हम सभी के लिए ये गौरव का क्षण है और ये अवसर सरबजोत सिंह हम सभी हरियाणवियों को आपने दिया है।
मनु ने कहा सीएम से मिलकर अच्छा लगा
डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का कहना है कि, "सीएम से मिलना हमेशा अच्छा लगता है। हरियाणा की खेल नीतियां हमेशा खबरों में रहती हैं। हरियाणा वह राज्य है जो इतने सारे अच्छे एथलीट पैदा करता है जो देश के लिए पदक लेकर आए, राज्य को ऐसा करना ही चाहिए." कुछ अच्छा काम कर रहे हैं। हरियाणा में लोग खेल का आनंद लेते हैं, हमारी जो संस्कृति है, जो भोजन हम खाते हैं, उसका आनंद लेते हैं, सरकार ने भी हमारा बहुत समर्थन किया है, इससे सभी को फायदा हुआ है...''
हरियाणा जितना लाभ कहीं नहीं दिया जाता
ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह ने कहा , "उनसे मिलकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने 17 अगस्त को रोहतक में होने वाले एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है। अगर हम हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों के बारे में बात करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य राज्य इतना कुछ प्रदान करता है..."
17 अगस्त को रोहतक में होगा सम्मान समारोह
वहीं सीएम से मुलाकात के दौरान प्रदेश के खेल मंत्री संजय सिंह भी मौजूद रहे। हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह से मिले हैं। उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी है। वहीं, संजय सिंह ने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जो 17 अगस्त को रोहतक में होगा।
कितने खिलाड़ियों को उन्होंने राज्यसभा भेजा है?
संजय सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में क्या पॉलिसी थी सभी जानते हैं। वहीं, विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने पर संजय सिंह ने कहा कि हुड्डा राजनीति कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पहले ही विनेश फोगाट को सामान देने की घोषणा कर दी है। संजय सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये बताएं कि उनके समय में पदक जीतने वाले कितने खिलाड़ियों को उन्होंने राज्यसभा भेजा है?
related
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश