हरियाणा में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाले लोगों को कम्पलीट भोजन की थाली मिलेगी वो भी मीठे के साथ, ये खाना होगा पैकिंग में....उल्लेखनीय है कि शपथ ग्रहण समारोह में 22 जिलों के लोग पहुंच रहे हैं, ऐसे में प्रत्येक बस में 45-45 भोजन के पैकेट दिए जाने की व्यवस्था की गई है, बाकायदा इसको लेकर जिला प्रशासन की आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि 22 जिलों से 17 अक्तूबर को बसों में आवागमन करने वाले लोगों को पैक्ड भोजन और पानी दिया जाए, ताकि आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए।
जिलों के डीसी को लोगों के आने के इंतजाम, खाने की व्यवस्था के लिए आदेश
भाजपा की कोशिश की मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को व्यापक पानी पैमाने पर सफल बनाया जाए और इसको लेकर अब सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी किए गए हैं कि वह बसों में लोगों के आने की व्यवस्था और उनके खाने का इंतजाम करें। इसको लेकर जारी किए गए आदेश के अनुसार हरियाणा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सभी 22 जिलों से आमंत्रित लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए बड़ी संख्या में व्यवस्था की गई है। यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक बस में संबंधित उपायुक्त द्वारा आमंत्रित लोगों को भोजन के पैकेट (संख्या 45) की व्यवस्था की जाएगी और वितरित किए जाएंगे।
ये होगा मेन्यू में
- पूरी
- आलू ज़ीरा
- सफ़ेद छोले
- चावल
- अचार
- दो लड्डू
- फ्रूटी
- पानी की बोतल
- चम्मच
- पेपर नैपकिन
दल का नेता चुनने के साथ-साथ मंत्रिमंडल को फाइनल हरी झंडी मिलेगी
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री और ऑब्जर्वर अमित शाह पंचकूला पहुंच गए हैं और भाजपा के तमाम नवनिर्वाचित विधायक भी पंचकूला पहुंच चुके है, आज अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुनने के साथ-साथ मंत्रिमंडल को फाइनल हरी झंडी मिलेगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद आज हरियाणा भाजपा विधायक दल की पहली बैठक होने वाली है।
इस बैठक का आयोजन पंचकूला में पार्टी कार्यालय ‘पंच कमल’ में किया गया है, इसका महत्व उन हाई-प्रोफाइल पर्यवेक्षकों से स्पष्ट है, जिन्हें भाजपा ने पार्टी नेता के चुनाव की देखरेख के लिए नियुक्त किया है। जिन्हें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। आपको बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की देखरेख में हरियाणा में भाजपा के नवनिर्वाचित 48 विधायक गुरुवार को होने वाले ‘भव्य’ शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार यानी आज अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक कर रहे है।
एनडीए अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करेगी
वहीं 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से एनडीए अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करेगी। यही कारण है कि बीजेपी के इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा 11 भाजपा शासित राज्यों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए घटक दलों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। यह भी बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई विपक्ष के लोगों को भी न्यौता दिया गया है।
इनको भी भेजा भेजा विशेष निमंत्रण
सीएम के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि समारोह में प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, ड्रोन दीदी, उद्योगपतियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थी और प्रमुख खिलाड़ियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए