
गनौर से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने विरोधी प्रत्याशियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब चुनाव में एक दूसरे की मदद करने वाले आज खुद ही आमने-सामने है। उनका आमजन के हितों से कभी भी कोई सरोकार नहीं रहा और न ही कभी जनता के सुख-दु:ख में शामिल हुए है।
उन्होंने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। इसका बदला गन्नौर हलके की जनता अपनी वोट की चोट से लेगी। उनका चुनाव 36 बिरादरी लड़ रही है, ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है। देवेंद्र कादियान ने गनौर हलके के दर्जनों स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कादियान का गर्मजोशी से स्वागत किया।
हलके की जनता वोट की चोट से करारा सबक सिखाने को तैयार
देवेंद्र कादियान ने कहा कि प्रदेश में 90 में से 89 सीटों पर चुनाव हो रहा है, लेकिन एक गनौर सीट पर न्याय व अन्याय के बीच आंदोलन है, जिसमें जीत हमारी होगी। कादियान ने कहा कि अब तक नेताओं ने हलके की जनता के साथ भेदभाव किया है। क्षेत्र के विकास के बारे में सोचने की बजाय नेताओं ने अपना विकास करने या फिर परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि टिकट में उनके साथ धोखा और विश्वासघात किया गया है। गनौर हलके की जनता वोट की चोट से करारा सबक सिखाने को तैयार है। गनौर की जनता मेरा परिवार है और इनकी सेवा करना मेरा कर्तव्य है।
देवेंद्र का सपना गनौर को पूरे हरियाणा में एक अलग पहचान दिलवाना
उन्होंने कहा कि गन्नौर क्षेत्र में सबसे पहले गरीब तबके व जरूरतमंद की सहायता करने के साथ लड़कियों की शिक्षा पर बेहतर कार्य करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और यह प्रयास भी रंग लाया है। हर साल बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल व साइकिल आदि से सम्मानित करना उनकी सोच को दर्शाता है। उनकी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा से लोगों को काफी मदद मिल रही है। कादियान ने कहा उनका सपना गनौर को विकसित करना और पूरे हरियाणा में एक अलग पहचान दिलवाना है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश