नायब सरकार के मंत्री विभागों का आवंटन होने के बाद एक्शन मोड में आए गए हैं। भाजपा के नॉन-स्टॉप हरियाणा के नारे को भुनाते हुए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक फील्ड में उतर चुके हैं। विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को कार्यशैली सुधारने की नसीहत दी जा रही है।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग केअधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं को समयबद्ध तरीके में लागू करने और लाभपात्रों को लाभ देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल व उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को भी प्राथमिकता के आधार पर लेने के निर्देश दिए। वहीं बैठक के दौरान उन्होंने कर्मियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
पानीपत को साफ सुथरा देखना चाहते हैं मंत्री
हरियाणा के शिक्षा, पुरातत्व विभाग एवं संसदीय मामले मंत्री, महिपाल ढांडा ने जिला सचिवालय पानीपत में अधिकारियों के साथ भी बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों का परिचय लिया व उसके बाद सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो पानीपत को साफ सुथरा देखना चाहते हैं। इसमें अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करना होगा। अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली।
शिक्षा प्रणाली में और सुधार करेंगे
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया की नीति आयोग रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा स्तर पर हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है। हमारी कोशिश रहेगी की शिक्षा के मामले में हरियाणा क्षेत्र को पहले स्थान पर रखें। इसके अनुसार पूरे तरीके से सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में रिसोर्स को बढ़ाया जाए। प्राइवेट शिक्षा संस्थानों की तुलना में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों का शिक्षा स्तर काफी ऊंची है। प्राइवेट स्कूल की जगह अभिभावकों का झुकाव सरकारी स्कूलों में भेजने का हो, इसके लिए हम योजनाएं बनाएंगे। इसके साथ शिक्षा प्रणाली में और सुधार करेंगे।
महिपाल ढांडा ने आगे बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां नई शिक्षा नीति 2020 को वर्ष 2025 तक जारी करने का निर्देश दिया है, जबकि भारत सरकार द्वारा इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक दिया गया है। इसके साथ साथ तकनीकी शिक्षा के उद्योगों का भी विस्तार करने का इरादा हैं। इसके लिए औद्योगिक संस्थानों से पहले भी बात की गई है, और आगे इन्हें बढ़ाया भी जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एक जरूरी विभाग है।
जल्द करेंगे समीक्षा बैठक
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि सीएम सैनी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वे उसे अच्छे से निभाने के साथ शिक्षा स्तर में सुधार कराएंगे। जल्द ही स्कूल शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व उच्चतर शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद ही पुरे विभाग की कार्यप्रणाली सोच- समझकर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आगे उन्होंने कहा की हरियाणा स्पोर्ट्स में अव्वल है। स्कूली स्तर पर ही युवा खेलों में रुचि लें, इसके लिए स्कूलों में और नए खेल नर्सरियां खोली जाएंगी।
आप अपने भाई से कोई गलत काम मत करवाना
मंत्री महिपाल ने कहा पानीपत ग्रामीण विधानसभा उसका अपना परिवार है और इस परिवार के आशीर्वाद से ही वो आज राजनीति में इतने आगे बढ़ रहे है, उन्होंने कहा कि काम करने के लिए ही पानीपत ग्रामीण की जनता ने उनको चुना है आप लोग काम करवाइये मैं काम करने के लिए 24 घंटे आपकी सेवा में रहता हूं लेकिन आप लोगो से निवेदन है कि आप अपने भाई से कोई गलत काम मत करवाना। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से बड़ी कोई चीज नहीं है और आप लोग भी अगर ईमानदारी से कोई काम शुरू करना चाहते है तो महीपाल आप सभी की हर सम्भव सहायता करेगा, हम सबको साथ लेकर ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे।
आप लोगों को जीवन में कभी भी ये सोचकर शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी
उन्होंने कहा कि जैसे जैसे पद बढ़ता है तो जिम्मेदारियां भी बढ़ती है और कुछ कठिनाइयां भी साथ आती है कुछ समस्याएं भी साथ आती है और इन समस्याओं से निपटने के लिए मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए। आपका भाई ईमानदारी के साथ काम करेगा और आप लोगों को जीवन में कभी भी ये सोचकर शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी के आपने गलत इंसान को चुना है। महीपाल ढांडा ने आगे कहा कि उसने पिछले 10 में जो ईमानदारी से हल्के में विकास कार्य किए हैं उनके दम पर ही आप लोगो ने अपने बेटे को पहले से भी ज्यादा ताक़तवर बनाकर चंडीगढ़ भेजा है आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नही रहने दी जायेगी।
कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
ईमानदारी पूर्वक करें। कार्य के प्रति सचेत हो जाए। उनके कार्य को लेकर उंगली नहीं उठानी चाहिए व सभी का दायित्व बनता है की वे अपनी जिम्मेदारी से अपने कार्यों को करें। अगर उन्हें किसी तरह की समस्या है तो वो उनसे मिलकर इसका समाधान निकलवा सकते हैं, लेकिन कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त व अधिकारियों ने निष्ठा व ईमानदारी से कार्य को समय अवधि में करने का आश्वासन मंत्री को दियामंत्री ने कहा कि उनका उत्तरदायित्व बड़ा है उसे अच्छे से निभाएं व पानीपत को अच्छा पानीपत बनाने में सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि जो शिकायतें पुलिस विभाग या अन्य विभागों से आती है उनका समाधान करें। उनमें जरा सी भी देरी न करें।
मंत्री की हिदायत : व्यवस्था को ठीक तरह से चलने में सहयोग करें
मंत्री ने कहा कि व्यवस्था को ठीक तरह से चलने में सहयोग करें, जो कार्य या जो शिकायतें उनके टेबल पर पहुंचती है उसमें किसी भी समाधान में किसी तरह की कोताही ना बरतें। मंत्री ने अधिकारियों की बैठक में 10 सूत्रीय एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की व उसके समाधान के लिए तीव्रता से कार्य करने की निर्देश दिए। मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जीरी की फसल की सुचारू रूप से खरीद व उठान उन्हें सुनिश्चित करना होगा। उठान में किसी भी तरह की देरी न करें। उन्होंने मंडिया की आवक भी जानी व किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।
जब टेंडर हो चुका है तो साफ सफाई दिखाई क्यों नहीं दे रही ?
मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पूछा कि शहर के अंदर जी.टी. रोड़ चौड़ा करने का कार्य कहा तक पहुंचा है। कार्य में और तेजी लाने के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने 10 सूत्रीय एजेंडा पर चर्चा करते हुए बरसत रोड के पास जी.टी. रोड के दोनों तरफ कट खोलना के कार्य की भी प्रगति संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानी।
मंत्री का पूरा जोर शहर की साफ सफाई को लेकर नजर आया। उन्होंने खास तौर पर निगम की अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने व शहर को पॉलीथिन मुक्त करने को लेकर एक योजना पर तरीके से कार्य करने की निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि वह पानीपत को साफ स्वच्छ देखना चाहते हैं इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। मंत्री ने कहा कि जब टेंडर हो चुका है तो साफ सफाई दिखाई क्यों नहीं दे रही। अधिकारियों को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फॉगिंग के निर्देश
मंत्री ने गांवों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-2 डेंगू मच्छर से बचाव के लिए फॉगिंग करने के भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर की गई घोषणाओं की प्रगति भी जानी व घोषणाओं की समीक्षा भी की। मंत्री ने बैठक में सांसद/विधायक द्वारा जारी की गई ग्रांट के खर्च के बारे में भी बैठक में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सेक्टर 25 व सेक्टर 29 की सड़कों की मरम्मत को लेकर वर्तमान स्थिति क्या है इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निगम की, सभी सेक्टर तथा एच.एस.वी.पी की सभी सड़कों की मरम्मत करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
महिपाल का राजनीतिक सफर
पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा को हरियाणा की नई सरकार में मंत्री पद मिला है। वो लगातार दूसरी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की टीम में शामिल हो गए हैं। महिपाल ढांडा ने 1980 के दशक में आरएसएस की युवा शाखा के साथ अपना सफर शुरू किया था। वे कॉलेज जीवन में एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री बने। स्नातक के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ गए। उनको युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ पहले भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष और फिर प्रदेशाध्यक्ष भी बनाया गया।
खेती के साथ हैचरी का व्यवसाय
महिपाल ढांडा के परिवार का खेती के साथ हैचरी का व्यवसाय है। वे मूल रूप से पानीपत के कवी गांव से हैं। उनके पिता ताराचंद ढांडा सिंचाई विभाग में नौकरी करते थे। 49 वर्षीय महिपाल ढांडा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल और सफीदों में हुई। उन्होंने पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई की। साल 2014 में पानीपत ग्रामीण विधानसभा से महिपाल ढांडा ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनके सामने निर्दलीय प्रत्याशी धारा सिंह रावल थे।
2014 से लगातार जीत रहे चुनाव
उन्होंने धारा सिंह रावल को 36132 वोट से हराया। 2019 के चुनाव में उनका टिकट कटने की चर्चा भी चली। भाजपा आलाकमान ने उन पर भरोसा कायम रखा और उनको टिकट दिया। उन्होंने देवेंद्र कादियान को 21961 वोटों से हराया। उनके मंत्री बनने की चर्चा तेज चली, लेकिन वे इस दौड़ से बाहर निकल गए। 2024 विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई और अब उन्हें फिर से मंत्री पद दिया गया है।
related
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए
'मैं न तो गलत कार्य करूंगा, न ही गलत कार्य करने वालों की सपोर्ट करुंगा' : महिपाल ढांडा
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए