loader
गोहाना विधानसभा के गांवों में जल्द शुरू होंगे विकास कार्य, करोड़ों रुपए की राशि मंजूर

गोहाना विधानसभा के गांवों में जल्द शुरू होंगे विकास कार्य, करोड़ों रुपए की राशि मंजूर

सहकारिता विभाग के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे, इलाके की हर समस्या के निदान के लिए मिलकर करेंगे काम : डॉ अरविंद शर्मा

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के सहकारिता विभाग, जेल विभाग, चुनाव विभाग विरासत एवं पर्यटन विभाग मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश की युवा शक्ति को बेहतर दिशा देने के लिए सहकारिता विभाग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रणनीति बना रहा है। बिना पर्ची-बिना खर्ची के लगभग 25 हजार नौकरी देकर हजारों परिवारों को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीवाली का तोहफा देने का काम किया है। 

हम हर युवा पर ध्यान देंगे और उसे मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे 

डॉ अरविंद शर्मा ने रविवार को गोहाना के सिंचाई विश्राम गृह में कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे पर सरकार काम कर रही है। 

युवा शक्ति का बेहतर इस्तेमाल करने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा सोसायटी बनाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हम हर युवा पर ध्यान देंगे और उसे मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे।

हर गांव, हर वार्ड में विकास कार्यों को करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश

उन्होंने कहा कि गोहाना विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। हर गांव, हर वार्ड में विकास कार्यों को करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। हलके के गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए साढ़े 16 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की जा चुकी है और इन विकास कार्यों को जल्द शुरू करवाया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा आमजन द्वारा उनके सामने रखी जाने वाली समस्याओं के समाधान के लिए वह काम करेंगे। अरविंद शर्मा ने स्पष्ट किया कि वो हर वर्ग, हर समुदाय को साथ लेकर चलेंगे, ताकि समान भावना के साथ विकास कार्यों को रफ्तार दी जा सके। 

अरविंद शर्मा का जन्म और राजनीतिक कैरियर

अरविंद शर्मा के जन्म की बात करें तो उनका जन्म 25 नवंबर, 1962 को हरियाणा के झज्जर जिले के एमपी माजरा गांव में पंडित सतगुरु दास शर्मा और बिमला देवी के घर हुआ था। अरविंद साल 2014 में कांग्रेस को अलविदा बोलकर बीएसपी में शामिल हो गए थे। बसपा ने उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे जुलाना और यमुनानगर दोनों सीटों से हार गए थे।

 2019 में वह भाजपा में शामिल हुए और भारतीय आम चुनाव में रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा को 7,503 मतों के अंतर से हराया। 2024 के लोकसभा चुनाव में वह हुड्डा से 345,298 मतों से हार गए। वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव 2024 में अरविंद शर्मा ने जगबीर सिंह मलिक को 10429 वोटों से हराकर विधायक पद की सीट हासिल की।

पेशे से हैं डॉक्टर

अरविंद शर्मा पेशे से डेंटल सर्जन हैं। उन्होंने रोहतक से 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी। उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी और रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी पूरी की। वे 17वीं लोकसभा में सांसद भी थे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×