'बेटी पढ़ाओ -बेटी खिलाओ' के नारे को मेवात की बेटी इशिका प्रजापति ने साकार रूप देते हुए 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर मेवात का नाम रोशन किया है। इशिका की इस जीत से परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों में भी ख़ुशी का माहौल है , विधायक और जिला उपायुक्त ने भी इशिका को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हरियाणा की ओर से खेलते हुए सिल्वर पदक जीता
उल्लेखनीय है कि नूह जिला के तावडू खण्ड के गांव जौरासी निवासी इशिका प्रजापति ने हाल में स्कूल नेशनल एथलेटिक्स 26 से 30 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, उन्होंने आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से खेलते हुए सिल्वर पदक जीता है। गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और इस खुशी के मौके पर सोहना -तावडू विधायक तेजपाल तंवर ने भी खुशी जाहिर की। इशिका को जिला कलेक्टर प्रशांत पंवार ने भी बधाई देते हुए बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्य एवं राष्ट्रीय पदक जीतकर नाम रोशन कर चुकी है इशिका
जिला पार्षद हरशरण कोटा ने भी बेटी को बधाई और आशीर्वाद दिया। इशिका के कोच दीपक राठी ने बताया ने बताया कि इशिका पहले भी राज्य एवं राष्ट्रीय पदक जीतकर नाम रोशन कर चुकी है। इशिका बहुत ही मेहनती खिलाड़ी है और इसका फल मिला है इशिका पिछले वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट रही थी जो गर्व की बात है।
राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर जिला मेवात और हरियाणा प्रदेश का किया नाम रोशन
इशिका के बड़े भाई अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच अजय धामीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते स्पर्धा में भाग लिया था और सिल्वर मेडल जीता ये मेरे परिवार के खुशी का पल है, इशिका इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर जिला मेवात और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है इसका सारा श्रेय इशिका ने अपने कोच दीपक राठी और माता पिता को दिया। इस खुशी के मौके पर सभी ग्रामवासियों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।