
हरियाणा के गुरुग्राम में मामूली कहासुनी ऑटो चालक की मौत का कारण बन गई। ऑटो साइड में करने को लेकर हुई कहासुनी दो युवकों ने उसकी इतनी पिटाई की, जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मुताबिक़ या घटना गुरुग्राम के नाथुपुर इलाके के यू ब्लॉक की है। 21 वर्षीय सोनू नामक ऑटो चालक की लड़ाई-झगड़े में हुई मौत मामले में गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 थाने मे कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की।
नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आया था मणिशंकर शुक्ला
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयदीप निवासी जनता कॉलोनी जिला रोहतक व मणिशंकर शुक्ला निवासी गांव भीटी रावत जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई। दोनों आरोपी बीटेक इंजीनियर हैं। जयदीप बेंगलुरु तथा आरोपी मणिशंकर लखनऊ में एक ही कंपनी के लिए काम करते थे। आरोपी जयदीप ने वर्ष-2022 में नौकरी छोड़ी थी। इसके बाद आरोपी जयदीप ने खाना डिलीवरी के लिए गुरुग्राम में किचन खोल लिया था और आरोपी मणिशंकर ने भी वर्ष-2024 में बेंगलुरु में कंपनी से नौकरी छोड़ दी थी, जो 15-20 दिन पहले ही नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आया था।
ऑटो साइड में करने को ले कर दोनों इंजीनियर की ऑटो चालक से कहा सुनी
साइबर सिटी गुरुग्राम में दो बी टेक इंजीनियर द्वारा एक ऑटो चालक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। डीएलएफ फेज 3 इलाके में बीती 7/8 मार्च की देर रात ऑटो साइड में करने को ले कर दोनों इंजीनियर की ऑटो चालक से कहा सुनी हुई और फिर दोनों इंजीनियर ने ऑटो चालक को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मामला गुरुग्राम के नाथूपुर इलाके के यू ब्लॉक का है, जब दोनों बीटेक इंजीनियर दोस्त बाहर खाना खा कर अपने अपार्टमेंट जा रहे थे।
ये इरादतन हत्या नहीं थी
इसी दौरान न्यू ब्लॉक डीएलएफ फेज 3 में ऑटो चालक सोनू शराब के नशे में ऑटो गली में ले कर खड़ा था, जिसको जयदीप ने ऑटो साइड में करने को कहा तो सोनू ने जयदीप के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी और इनकी आपस में हाथापाई हो गई तथा दोनों आरोपियों ने मिलकर सोनू के साथ मारपीट की और सोनू को धक्का दे दिया, जिससे वह सिर के बल गिर गया।गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप की माने तो इन्हीं चोटों के कारण ऑटो चालक सोनू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर डीएलएफ फेज 3 थाने में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा