
हरियाणा के थाना शहर जीन्द के अंतर्गत टपरीवास कॉलोनी में हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची व उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी नाबालिग है और अन्य तीन आरोपियों की पहचान शीवा, बीरू व हमीद खान के रूप में हुई है।
मारपीट करके उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया
मीडिया को जानकारी देते हुए एएसपी सोनाक्षी सिंह ने बताया कि थाना शहर जीन्द के अंतर्गत टपरीवास कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने 24 अप्रैल को चौकी रोहतक रोड जीन्द में एक शिकायत दर्ज़ कराई थी, जिसमें उसने बताया कि 21 अप्रैल को उनके पड़ोसी बीरु, शिवा, अमित उर्फ हमीद व एक नाबालिक लड़का वासी टपरीवास कॉलोनी जीन्द ने उसके साथ मारपीट करके उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह बेसुध हो गई।
बच्ची की सामान्य मौत समझ कर उसकी लाश को शमशान में दबा दिया
सुबह होने पर जब उसने देखा तो उसकी बेटी उठ नहीं रही थी और ना ही बोल रही थी, तब उसने उसको उठाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ नहीं बोल रही थी। बेटी के मुंह से खुन आ रहा था और गर्दन पर चोट के निशान थे। परिवार ने बच्ची की सामान्य मौत समझ कर उसकी लाश को शमशान में दबा दिया। शिकायत पर थाना शहर जीन्द में केस संख्या 144 दिनांक 24.04.2025 धारा 70(1), 103(1), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज़ किया गया।
एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया
पुलिस ने सूचना पाकर तुरन्त मामले में गंभीरता से कार्यवाही करते हुए डयूटी मजिस्ट्रेट की हाजरी में बच्ची के शव को श्मशान घाट से निकाला और पीजीआई खानपुर में डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित उर्फ हमीद उम्र 46 साल, सिवा उम्र 18 साल, बीरू 18 साल को इक्क्स बाईपास नजदीक नहर पुल से गिरफ्तार करके उनकी भी शारीरिक जांच करवाई गई। आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से मौका घटना स्थल की निशानदेही करवा कर, एक कम्बल को बरामद किया है, जिसमें बच्ची को उठाकर ले गए थे व उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा