
अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुई एयर इंडिया के विमान एआई-171 दुर्घटना की जांच में बड़ी सफलता मिली है। क्रैश हुए एअर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स के डेटा को रिकवर कर लिया गया है। सरकारी बयान में गुरुवार को बताया गया कि डेटा डाउनलोड हो गया है। मेमोरी मॉड्यूल का एक्सेस भी मिल गया है। अब जांच एजेंसी ब्लैक बॉक्स से रिकवर हुए डेटा का विश्लेषण (एनालिसिस) करेगी। इससे हादसे के कारणों का पता चलेगा।
ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए विदेश नहीं भेजा जा रहा
इससे पहले 24 जून को नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने बताया था कि ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए विदेश नहीं भेजा जा रहा। इसकी जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो कर रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार, क्रैश प्लेन से दो ब्लैक बॉक्स सेट मिले हैं। इनमें हादसे के समय पायलटों की बातचीत और विमान की तकनीकी जानकारी का रिकॉर्ड मिलेगा। पहला सेट 13 जून को और दूसरा 16 जून को बरामद किया गया। जल्द ही इस हादसे की रिपोर्ट सामने आ सकती है और हादसे की वजहों का खुलासा हो सकता है।
इस रिपोर्ट में कॉकपिट से लेकर पूरे विमान के अंदर गड़बड़ियों जानकारी मिलेगी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से बताया कि ब्लैक बॉक्स के क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (सीपीएम) और मेमोरी मॉड्यूल को 24 और 25 जून को दिल्ली में एएआईबी की प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक एक्सेस किया गया और डाटा डाउनलोड कर लिया गया है। विमान के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर्स (सीवीआर) और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर्स (एफडीआर) का डाटा लैब में निकाल लिया गया है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सामने आने की संभावना है। इस रिपोर्ट में कॉकपिट से लेकर पूरे विमान के अंदर गड़बड़ियों जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही हादसा क्यों हुआ, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी।
एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी। इसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री की जान बच गई थी। बता दें कि इस घटना में कुल 270 लोग मारे गए थे। फ्लाइट नंबर एआई-171 ने 12 जून को दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 1.40 बजे हादसा हो गया। उस समय प्लेन 200 फीट की ऊंचाई पर था। ब्लैक बॉक्स प्लेन में लगा एक छोटा उपकरण होता है। यह फ्लाइट के दौरान एयरक्राफ्ट की तकनीकी और वॉइस संबंधी जानकारियां रिकॉर्ड करता है। ब्लैक बॉक्स दो मुख्य रिकॉर्डर से मिलकर बना होता है।
related

.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

मंत्री राजेश नागर ने 50 से अधिक महिला उद्यमियों को किया सम्मानित, कहा : एक-एक महिला देश-प्रदेश के विकास की एक मजबूत कड़ी
.webp)
रिकवर हुआ अहमदाबाद क्रैश प्लेन के ब्लैक बॉक्स का डेटा, खुलेगा हादसे का राज़
Latest stories

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम ने कहा 'आपातकाल' के काले दौर का महिलाओं को ने डटकर किया सामना, गुरुग्राम में मॉक पार्लियामेंट में संबोधित कर रहे थे सीएम