loader
The Haryana Story | हरियाणा के 'इस गांव' में छोटी सी रंजिश के चलते चावल में जहर मिलाकर कुत्तों को खिलाया, एक-एक करके चार कुत्तों की मौत

हरियाणा के 'इस गांव' में छोटी सी रंजिश के चलते चावल में जहर मिलाकर कुत्तों को खिलाया, एक-एक करके चार कुत्तों की मौत

एक कुत्ते ने किसान के कटड़े को काट लिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया

मिट्टी से निकालकर मृत कुत्तों का पोस्टमॉर्टम करते हुए पशु चिकित्सक व साथ पुलिसकर्मी

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव सनौली खुर्द थाने के अंतर्गत आने वाले गांव तामशाबाद में एक किसान ने खुंदक में आकर जहरीला पदार्थ चावल डालकर कई कुत्तों को मार डाला। बताया जा रहा है कि एक कुत्ते ने किसान के कटड़े को काट लिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया। किसान ने फसल में डालने वाली कीटनाशक दवाई को चावल में मिलाकर गली में रख दिया। कुछ देर में कुत्ते वहां आकर चावल खाने लगे और उनकी एक-एक कर मौत हो गई।

गली में घूमते हुए कुत्ते ने गली में पड़े चावलों को खा लिया

वहीं सनौली खुर्द थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए डॉक्टरों की टीम बुलाई और मृतक कुत्तों को मिट्टी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नमूने लिए। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जानकारी देते हुए तामशाबाद गांव निवासी  सरवन कुमार ने बताया कि यह घटना 7 जुलाई रात की है। 8 जुलाई की सुबह वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए घर से लेकर निकला था। गली में घूमते हुए कुत्ते ने गली में पड़े चावलों को खा लिया।

शक हुआ कि इन चावलों में ही कुछ गड़बड़ है...

चावल खाते ही कुत्ते की गतिविधियां बदल गई। देखते ही देखते वह जमीन पर लेट गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसने देखा कि गली में कुछ-कुछ दूरी पर तीन और कुत्ते मृत हालत में पड़े हुए हैं। तब उसे शक हुआ कि इन चावलों में ही कुछ गड़बड़ है। उसने ग्रामीणों की मदद से चारों कुत्तों को दफना दिया गया था। इसके बाद वो क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगा। जिस दौरान देखा कि एक ग्रामीण ने उक्त चावल गली में फेंके थे।

कुत्ते ने किसान के कटड़े को काट लिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया

पानीपत जिले के एक गांव में एक किसान ने खुदक में आकर जहरीला चावल डालकर कई कुत्तों को मार डाला। दरअसल, एक कुत्ते ने किसान के कटड़े को काट लिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया। किसान ने फसल में डालने वाली कीटनाशक दवाई को चावल में मिलाकर गली में रख दिया। कुछ देर में कुत्ते वहां आकर चावल खाने लगे और उनकी एक-एक कर मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी

वहीं इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उन्होने पशु चिकित्सक को बुलाकर चारों कुत्तों को मिट्टी से निकाला व उनका पोस्टमार्टम किया गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×