loader
The Haryana Story | धान घोटाले पर हैफेड विभाग की बड़ी कार्रवाई, हैफेड के जिला प्रबंधन को किया गया सस्पेंड

धान घोटाले पर हैफेड विभाग की बड़ी कार्रवाई, हैफेड के जिला प्रबंधन को किया गया सस्पेंड

इस मामले में पहले भी कहीं अधिकारी के खिलाफ हो चुकी है एफआईआर दर्ज

करनाल में धान घोटाला अब काफी चर्चा का विषय बना हुआ है विपक्ष भी इस घोटाले को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है तो वहीं अब इसमें सरकार और विभाग की बड़ी करवाई देखने को मिल रही है। धान खरीद में गड़बड़ी को लेकर हैफेड मुख्यालय के द्वारा करनाल के जिला प्रबंधन अमित कुमार निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है यह आदेश 4 नवंबर को जिला मुख्यालय पंचकूला से जारी किया गया है। जारी आदेश में लिखा गया है कि करनाल हैफेड जिला प्रबंधन अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और निलंबन अवधि के दौरान नियम के अनुसार भत्ते व वेतन प्राप्त कर सकते हैं और इस दौरान उनका मुख्यालय पंचकूला में होगा।

धान घोटाले में पहले भी कई अधिकारियों के ऊपर कारवाई की गई

आपको बता दे धान घोटाले में पहले भी कई अधिकारियों के ऊपर कारवाई की गई है। धान घोटाले के फर्जीवाड़े में फूड एंड सप्लाई विभाग के चार इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है इसके साथ-साथ तरावड़ी अनाज मंडी मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा , करनाल अनाज मंडी मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी और दो सुपरवाइजर , एक ऑक्शन रिकॉर्डर और तीन ऑपरेटर के खिलाफ पहले मामला दर्ज हो चुका है। 

करनाल अनाज मंडी में सबसे पहले इस प्रकार का घोटाला सामने आया था

करनाल अनाज मंडी में सबसे पहले इस प्रकार का घोटाला सामने आया था, जहां अनाज मंडी मार्केट बोर्ड के जिलाधिकारी ईश्वर राणा ने शिकायत की थी कि करनाल मंडी सचिव आशारानी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी धान खरीद में की है जिसके खिलाफ जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया था। यह घोटाला अलग अलग मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस से अलग-अलग गेट पास में काटने को लेकर किया गया था और जो डाटा बाहर से ऑपरेट किया जा रहा था। 

करीब 12 करोड़ रुपए का घोटाला होने की बात सामने आई

अब इसमें साइबर सेल डिजिटल जांच कर रही है और अभी तक करीब 12 करोड़ रुपए का घोटाला होने की बात सामने आई है। इस मामले में अभी तक करनाल जिले के जुंडला, घरौंडा ,निसिंग तरावड़ी और करनाल अनाज मंडी में धान घोटाले होने के मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें कई राइस मिल के नाम भी शामिल है। जिला उपयुक्त उत्तम सिंह ने दो दिन पहले बताया था कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी हालांकि अभी इस मामले की परतें खुल रही है इसमें और भी बड़े नाम शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×