loader
The Haryana Story | ब्रह्माकुमारीज़ रिट्रीट सेंटर पहुंचे मंत्री अरविन्द शर्मा, बोले - पथ प्रदर्शक की भूमिका सरल नहीं, कल्याण के मार्ग पर चलना बड़ी तपस्या

ब्रह्माकुमारीज़ रिट्रीट सेंटर पहुंचे मंत्री अरविन्द शर्मा, बोले - पथ प्रदर्शक की भूमिका सरल नहीं, कल्याण के मार्ग पर चलना बड़ी तपस्या

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान मानसरोवर केंद्र के 12वें वार्षिकोत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने व आमजन को इसके प्रति जागरूक करने के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका सरल नहीं है। आमजन के कल्याण के मार्ग पर चलना तपस्या है। वे रविवार को गांव थिराना स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान मानसरोवर केंद्र के 12वें वार्षिकोत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।

समाज उत्थान व कल्याण के लिए परिवार का त्याग करना वर्तमान समय में बड़ा कदम

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज उत्थान व कल्याण के लिए परिवार का त्याग करना वर्तमान समय में बड़ा कदम है। देश व समाज को मजबूत बनाने के लिए ज्ञान मानसरोवर केन्द्र की तरफ जो कदम उठाए जा रहे हैं, उससे आमजन के जीवन मे सरलता आती है। मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आध्यात्मिक संस्थाएं समाज को संस्कारित करने और नैतिक मूल्यों को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। कैबिनेट मंत्री ने आमजन हित कार्यों के लिए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। 

समारोह ब्रह्माकुमारीज में समर्पित बहन–भाइयों के लौकिक संबंधियों के सम्मान हेतु समर्पित रहा

उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारीज़ ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर, थिराना में “समर्पणता से संपूर्णता की ओर” शीर्षक के अंतर्गत एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह विशेष रूप से ब्रह्माकुमारीज में समर्पित बहन–भाइयों के लौकिक संबंधियों (माता–पिता, भाई–बहन व निकट परिजन) के सम्मान हेतु समर्पित रहा। साथ-साथ रिट्रीट सेंटर का 12वां वार्षिक उत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणकारी भगवान शिव का स्मरण करते हुए दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया औऱ इस शुभ अवसर पर केक भी काटा गया। 

समर्पण केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि आत्मा की स्व-उन्नति की एक ऊंची उड़ान

जिसके पश्चात मुख्य वक्ता बीके भारत भूषण डायरेक्टर, ज्ञान मानसरोवर ने समर्पित आत्माओं के महान जीवन मूल्यों, सेवा भाव, और आध्यात्मिकता की शक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समर्पण केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि आत्मा की स्व-उन्नति की एक ऊंची उड़ान है, जो परिवार और समाज दोनों को श्रेष्ठता की प्रेरणा देती है। राजयोगिनी बीके सरला दीदी सर्कल इंचार्ज, पानीपत ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि परिवार वाले इन समर्पित बच्चों की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उनका प्रेम, सहयोग और शुभभावनाएं उन्हें दिव्य सेवा में आगे बढ़ाती हैं।

समारोह में सभी लौकिक संबंधियों का विशेष सम्मान किया गया

कार्यक्रम में हरपाल ढांडा, समाजसेवी ने भी अपनी शुभकामनाएं सभी के समक्ष रखीं। इस समारोह में सभी लौकिक संबंधियों का विशेष सम्मान किया गया और उन्हें ईश्वरीय स्मृति-चिह्न भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में मंच का संचालन हुड्डा सेवा केंद्र संचालिका बीके सुनीता दीदी ने किया। इस अवसर पर राजयोगिनी सरला दीदी, कैम्पस निदेशक भारत भूषण, बिंदु दीदी, निपुण भाई, रक्षा दीदी, बलबीर बहन, रानी दीदी, स्नेह दीदी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। कुमारी रोनिका, अवनी और रूही ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। 

 

Join The Conversation Opens in a new tab
×