loader
बजट 2024: रेलवे बजट में हरियाणा को 20,000 करोड़ का निवेश ; आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करों के लिए भी ख़ुशख़बरी 

बजट 2024: रेलवे बजट में हरियाणा को 20,000 करोड़ का निवेश ; आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करों के लिए भी ख़ुशख़बरी 

10 साल के बाद 8% बढ़ोतरी देखने को मिली।

प्रतीकात्मक तस्वीर

रेलवे में इस बार हरियाणा को 8% आर्थिक धनराशि प्रदान की जाएगी । इस बार का रेलवे बजट 2.55 लाख करोड़ निर्धारित किया गया हालाँकि पिछली बार यह बजट 2.40 लाख करोड़ था। नए वर्ष में 34 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाएगा । यह उम्मीद लगायी जा सकती है कि इस बार के बजट से यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और रेलवे स्टेशनों का रूपये बदलेगा।

इसके साथ 23 रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना के तहत स्टॉल खोले जाएंगे। इस बार केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के लिए 10 साल के बाद 8% बढ़ोतरी देखने को मिली। इस वित्तीय वर्ष में रेलवे के द्वारा हरियाणा के खाते में 2861 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे जिससे यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकेगी और स्टेशनों का रुख़ बदलेगा। रेलवे से हरियाणा को 2009 से 2014 तक केवल 315 करोड़ ही सालाना मिलते रहे हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंबाला रेल मंडल कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गुरुवार को ऑनलाइन रेलवे में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 426 ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिजों का निर्माण किया जाएगा और इसके चलते फाटकों को बंद किया जाएगा। इसके अलावा ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित स्टेशनों को क्षेत्र की संस्कृति और इतिहास को ध्यान में रखते हुए आकर्षक रूप से तैयार किया जाएगा। इन स्टेशनों को महाभारत के युद्ध और गीता के उपदेशों की तर्ज़ पर तैयार किया जाएगा। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करों के लिए ख़ुशख़बरी

भाषा में आयुष्मान भारत योजना का लाभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, हेल्परो और आशा वर्करों को देने का निर्णय लिया गया है। हालाँकि पहले से ही हरियाणा सरकार आशा वर्करों को आयुष्मान चिरायु हरियाणा योजना के तहत यह लाभ दे रही है किंतु इसके लिए उन्हें सालाना 1500 रुपये देने पड़ते हैं, अब यह राशि नहीं देनी होगी। बता दें कि हरियाणा में क़रीब 20350 आशा वर्कर 23,486 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 489 आंगनबाड़ी वर्कर और 21,732 आंगनबाड़ी हेल्पर है। केंद्र के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी किया।आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 23 सितंबर 2018 को की थी। इस योजना के तहत लोगों को फ़्री इलाज मिल पा रहा है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×