.webp)
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रविवार शाम पानीपत में पहुँच कर श्रीराम कथा में हिस्सा लिया। यह कथा सेक्टर 25 के सरकस ग्राउंड में आयोजित कराई गई थी। पंडित शास्त्री ने कहा कि अगर कोई सनातनी पर सवाल उठाएगा तो उसको उसी की भाषा में अब जो भी जवाब देगा उसकी सारी दुख तक़लीफ़ बालाजी महाराज की हो जाएगी। जितने यहाँ पर हनी अल्लाहुला वाले फूंक लगाते हैं अब उनकी ठठरी-गठरी बंध जाएगी। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि भारत में रहना है तो सीता राम कहना ही होगा।
भीड़ को कहा तुम पर्ची के चक्कर में आए थे
पंडित शास्त्री ने मौक़े पर पहुँची भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि तुम सब यहाँ पर पर्चे के चक्कर में आए थे। तुम्हें लगा गुरुजी पर्चा बनाएंगे और बाप का नाम बताएँगे लेकिन हम तुमसे ज़्यादा बदमाश निकले। तुम पर्चे के चक्कर में आएँ और हमने बालाजी की चर्चा शुरू करदी क्योंकि पर्चे से कुछ लोगों का भला होना है और हनुमान जी से सबका भला होगा। -कलयुग में हनुमान से साक्षात दूसरा कोई देवता नहीं- बाबा जी ने कहा कि कलयुग में हनुमान से साक्षात दूसरा कोई देवता नहीं है। सब सनातनी मेरी बात ध्यान से सुनें तुम्हें किसी भी मज़हब, किसी भी धर्म गुरु के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि दुनिया में जितने भी धर्मगुरु हैं किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि बागेश्वर बालाजी का सामना कर सके।
पानीपत के लोगों से कहा हँसते रहो
बाबाजी ने पानीपत के लोगों से कहा कि पानीपत वालों अपना ध्यान रखना। हँसा करो और हँसाया करो। बागेश्वर धाम तुम्हारे बाप का घर है, आया जाया करो। उन्होंने बताया कि 1 मार्च 8 मार्च तक बागेश्वर दाम पर 108 बेटियों का सामूहिक विवाह है। हर बेटी को एक-एक बाइक दी जाएगी। बागेश्वर धाम ऐसा धाम है जहाँ के चढ़ावे से मंदिर का निर्माण नहीं बल्कि बेटियों का विवाह कराया जाता है।
पानीपत में कथा सुनाने आऊँगा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा पानीपत में जल्द ही कथा सुनाने आऊँगा और मेरे हिन्दुओं तुम जात पात में मत पड़ना। समय भागने का नहीं,जागने का है। उन्होंने कहा जब दिया ही नहीं रहेगा, तो बाति का क्या करोगे, अगर धर्म ही नहीं बचेगा तो जाते का क्या करोगे।
साथ में सबकी गुहार लगवाई
कथा के दौरान उन्होंने सभी से गुहार लगवाई की हे भागेश्वर प्रभु, हे बालाजी महाराज, हे संन्यासी राजा हे कलियुग के राजा हम पर कृपा करो। आपकी जय हो। हम आपके चरणों के दास हैं, परंतु हमारी अर्ज़ी सुनो। हम पर कृपा करो, हमारे घर पर सेना भेज दो। आपकी जय हो।
related
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा