जयपुर में भारतीय ओलंपिक संघ की समिति द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में एशियाई खिलाड़ी खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके विनेश फोगाट ने 55 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता है एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने कुश्ती चैम्पियनशिप में 55 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता। जयपुर में आयोजित भारतीय ओलंपिक संघ समिति के सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट का कोल्ड आया है। विनेश ने मध्य प्रदेश की अपनी प्रतिद्वंद्वी ज्योति को 4-0 से हराया।
इसके साथ हरियाणा लिए जयपुर में आयोजित सीनियर नैशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 189 अंक से ख़िताब जीता है। पहलवान विनेश फोगाट ने इसमें स्वर्ण पदक हासिल किया है। विनेश फोगाट रेलवे की तरफ़ से खेल रही थी। हरियाणा के निर्मला, अंशु,ज्योति ने भी गोल्ड जीता है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली 29 साल की इस खिलाड़ी ने पहले 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। बता दें कि उन्होंने 53 किलोग्राम वर्ग में भी 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी जीत हासिल की थी।
बहन ने दी जीत की बधाई
विनेश फोगाट के गोल्ड मेडल जीतने के बाद साक्षी मलिक ने पोडियम पर विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल पहनाया। उनकी बहन दंगल गर्ल गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में लिखा- बहन विनेश फोगाट ने सीनियर नैशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता,बहन को बहुत बहुत बधाई हो।” उन्होंने यह भी बताया कि आप बहनें पिछले एक साल से न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं और उसके बाद छह महीने पहले ही घुटने का ऑपरेशन हुआ। इन सब के बावजूद आपने दोबारा रेसलिंग मैट पर इतनी शानदार वापसी कर के ट्रायल-ट्रायल के ताने मारने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है आपकी हिम्मत और जज्बे को हमारा सलाम है। इसी के साथ बजरंग पूनिया ने भी जीत की बधाई देते हुए X पर पोस्ट करते हुए लिखा- क्या लिखू कुछ समझ नहीं आ रहा आप लोग ये बता दीजिए।
related
भारतीय हॉकी "आइकॉन'' ने खेल करियर को कहा अलविदा.. बोलीं - "यात्रा भले ही बदल गई, लेकिन मिशन वही''
खेल कोर्ट (CAS) के फैसले को स्विस कोर्ट में चुनौती देना चाहते थे पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे, लेकिन विनेश ने इनकार कर दिया
Paris Paralympics : भारत ने पेरिस पैरालंपिक में एक ही दिन में 4 मेडल जीतकर बनाया नया रिकॉर्ड
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए