loader
केएमपी एक्सप्रेस वे के बाद एचओआरसी प्रोजेक्ट की तैयारी

केएमपी एक्सप्रेस वे के बाद एचओआरसी प्रोजेक्ट की तैयारी

5700 करोड़ रूपये की लागत से 126 किलोमीटर लंबी पलवल सोनीपत रेलवे लाइन परियोजना

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने बताया कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) की सफलता के बाद 5700 करोड़ रुपया की लागत से 126 किलोमीटर लंबी पलवल-सोनीपत रेलवे लाइन परियोजना शुरू की जा रही है। इस परियोजना से नूहं, मानेसर, खरखौदा को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 441.47 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है और जिसके लिए 1419.24 करोड़ रुपये का मुआवज़ा बाँटा जा रहा है। इस मुआवज़े में 1167.92 करोड़ रुपये का मुआवज़ा बाँटा जा चुका है और 251.32 करोड़ की राशि अभी शेष है जो जल्द से जल्द बाँटी जाएगी। 

आज मुख्य सचिव ने एचओआरसी (हरियाणा ऑरिबट रेल कॉरिडोर) प्रोजेक्ट के संदर्भ में भूमि अधिग्रहण और शेष कार्य को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वित् विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी और एच आर IDC के पदाधिकारी भी शामिल थे। बैठक में जिला झज्जर सोनीपत पलवल और गुरुग्राम के उपायुक्त विडियो कॉल के माध्यम से शामिल हुए। 

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट के संदर्भ में अधिकारी पलवल, गुरुग्राम, झज्झर, नूहं और सोनीपत में अधिग्रहित भूमि का मुँह मुआवज़ा बाँटने का काम जल्द से जल्द समाप्त करें ताकि परियोजना भी जल्दी से शुरू की जा सके। उनके मुताबिक़ हरियाणा ऑरिबट रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट एक महत्वपूर्ण और बेहतरीन परियोजना है जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। 

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उपमंडल पलवल, सोहना, गुरुग्राम, पटौदी, नूंह और तावडू में स्ट्रक्चर कॉम्पन्सेशन बांटने का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।  

Join The Conversation Opens in a new tab
×