loader
प्रधानमंत्री मोदी ने की  पीएम सूर्य घर योजना की घोषणा।

प्रधानमंत्री मोदी ने की पीएम सूर्य घर योजना की घोषणा।

हर महीने 300 यूनिट मुफ़्त बिजली मिलेगी

प्रतीकात्मक तस्वीर

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत देश के लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली प्रदान की जाएगी। उन्होंने X पर पोस्ट में कहा “सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं।” यह योजना 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यह एक करोड़ घरों को रोशन करेगी। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे इससे बिजली का बिल ज़ीरो होने में सहायता होगी।

इस योजना के अंतर्गत सरकार जिन घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे उन उम्मीदवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी। इसका ऐलान अंतरिम बजट में वित मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया था प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के बैंक के खातों में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों के ऊपर कोई भी भार नहीं पड़े। 

उन्होंने कहा “सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ जोड़ा जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना को ज़मीनी स्तर पर बढ़ाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को उनके क्षेत्रों में रूफ टॉप सोलर सिस्टम्स (छतों पर सौर ऊर्जा) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही इस योजना की वजह से लोगों के लिए अधिक आय, कम बिजली का बिल और रोज़गार निर्धारित होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सौर उर्जा और सतत् प्रगति (सस्टेनेबल डेवलपमेंट) को बढ़ावा देने के लिए सभी लोगों को ख़ासकर युवाओं से आग्रह किया कि वे पीएम सूर्य घर डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर के पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना में अपना योगदान दे। 

किस किस को मिलेगा

  • लाभ योजना के अंतर्गत ग़रीब वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।
  • आवेदन करता कि भारतीय नागरिकता होनी ज़रूरी है।
  • जिन लोगों की वार्षिक आय 1 या डेढ़ लाख रुपया से कम हो।
  • जिन लोगों का ख़ुद का घर है।
  • जो लोग टैक्स भरते हैं वो पात्र नहीं होंगे। 
  • जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं या किसी के परिवार में कोई सरकारी अफ़सर है तो वो भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा।
Join The Conversation Opens in a new tab
×