loader
किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक आज

किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक आज

किसानों की कुल 13 मांगों में से तीन मुख्य मांगों पर नही बनी सहमति

प्रतीकात्मक तस्वीर

आज किसान आंदोलन छठे दिन में प्रवेश कर चुका है, वहीं शाम को चंडीगढ़ में आयोजित चौथे दौरे की बैठक में आने वाले फैसले का सभी को इंतजार है। उल्लेखनीय है कि ‘दिल्ली चलो’ अभियान के तहत अपनी मांगों को लेकर हजारों की तादाद में किसान हरियाणा-पंजाब की सीमाओं पर डटे हुए हैं। 

चौथे दौर की बैठक आज शाम को 

आज पंजाब सरकार के चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में केंद्रीय मंत्रियों के साथ चौथे दौर की बातचीत शाम को छह बजे शुरू होगी। वहीं इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे। किसानों की तरफ से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर, भारतीय किसान यूनियन (सिद्धपुर) के जगजीत सिंह डल्लेवाल व कई अन्य किसान नेता मौजूद रहेंगे। 

किसानों की कुल 13 मांगे, मुख्य मांग एमएसपी की गारंटी 

अलबत्ता किसानों की सबसे मुख्य मांग है कि उन्हें सभी फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी मिले। साथ ही वे यह भी मांग कर रहे हैं कि फसलों की कीमत स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार तय होनी चाहिए। हालांकि किसानों की कुल 13 मांगें हैं, जिनमें से अधिकतर पर सरकार के साथ सहमति बन गई है, लेकिन तीन मांगों में एमएसपी गारंटी कानून, किसानों की कर्ज माफी और 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन देने की मांग पर सहमति नहीं बनी। अब किसान नेता केंद्र सरकार से एमएसपी अध्यादेश पर अड़े हुए हैं। वहीं आज चौथे दौर की वार्ता के बाद जो फैसला आता है, उसके मुताबिक़ किसान अपने अगली रणनीति तय करेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×