
इंनटरनेट जगत ने जहां नई-नई तकनीक और सोशल प्लेटफॉर्म के ज़रिए लोगों जीवन से जुड़े बहुत से कार्यों को आसान बनाया है, हर तरह की जानकारी, ज्ञान, घर बैठे सामान, घर बैठे पूजा संबंधी कर्म कर्मकांड सब पल में सम्भव होने लगा है। इंटरनेट के बिना जीवन असम्भव सा लगने लगा है। आज कल पूरी दुनिया सोशल मीडिया और इंटरनेट से चल रही है और लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कमाई का जरिया भी बना लिया है। उस पर तरह-तरह की सामग्री पोस्ट कर लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। कुछ लोग इंटरनेट अथवा सोशल मीडिया का सदुपयोग कर रहे है तो कई उसका गलत इस्तेमाल कर रहे है।
ऑनलाइन पूजा-पाठ के नाम से भी गिरोह सोशल मीडिया और इंटरनेट पर सक्रिय
भ्रामक सामग्री पेश कर या लोगों को गुमराह कर उन्हें ठगी का शिकार भी बनाया जा रहा है। अलबत्ता अब तो ऑनलाइन पूजा-पाठ के नाम से भी गिरोह सोशल मीडिया और इंटरनेट पर सक्रिय हो रहे है और लोग आसानी से इनके झांसे में आकर अपना नुकसान कर बैठते हैं। आपने अक्सर सुना होगा कि भविष्य को अच्छा करने के लिए वर्तमान अच्छा करने की जरूरत है, बात तो ये सोलह आने सच है, पर गलत लोगों के बहकावे में आकर भविष्य अच्छा तो क्या वर्तमान भी खराब हो जाता है, ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती भविष्य अच्छा करने, भविष्य के बारे में जानने के लिए अपना वर्तमान दाव पर लगा दिया। जानिए पूरा मामला...
आखिर क्या है पूरा मामला
इंस्टाग्राम पर एक पेज देखकर भविष्य जानने के लिए एक युवती ठगों के जाल में फंस गई। हरियाणा के फरीदाबाद शहर के सेक्टर-9 निवासी मेघा ने इंस्टाग्राम पर एक पेज देखा, जिसमें भविष्य से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ उपायों का दावा किया जा रहा था। मेघा इस पेज से प्रभावित हुई और उसने उनसे संपर्क किया और अपने भविष्य के बारे में जानने की इच्छा जाहिर की, जिस पर आरोपियों ने उसे ऑनलाइन पूजा कराने का सुझाव दिया और पूजा के लिए 1 लाख 28 हजार रुपए की रकम पेटीएम के ज़रिए ट्रांसफर करवाई गई।
पूजा और उपायों के नाम पर करवाए पैसे ट्रांसफर
मेघा ने पूजा और उपायों के नाम पर उनके द्वारा बताई गई अमाउंट उनको ट्रांसफर कर दी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, आरोपी और अधिक पैसे की मांग करने लगे। वहीं 9 से 12 नवंबर के बीच अलग-अलग ट्रांजैक्शन में युवती से पैसे लिए गए, लेकिन जब आरोपियों ने 42 हजार रुपए और ट्रांसफर करने के लिए कहा, तो मेघा ने इससे मना कर दिया।
मेघा के और पैसे देने से मना करने के बाद आरोपी उसे अनहोनी या बुरा होने की बात कहकर डराने-धमकाने लगे और बोले कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उसके साथ कुछ भी बुरा हो सकता है। इस तरह के मानसिक दबाव और धमकियों से युवती काफी परेशान रहने लगी। पैसे तो गए तो गए, लेकिन उसका तनाव बढ़ने लगा।
पुलिस बैंक खातों और अन्य डिटेल्स के आधार पर उनका पता लगाने की कर रही कोशिश
इस पूरे मामले से परेशान युवती ने ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस से मदद मांगने का मन बनाया और इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती के बताये अनुसार मामले में साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ में एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों और अन्य डिटेल्स के आधार पर उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को उजागर करती है, जहां सोशल मीडिया का गलत उपयोग किया जा रहा है। साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को गुमराह कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को खुद भी जागरूक, सचेत रहने की जरूरत है।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश