loader
मुख्यमंत्री ने चुलकाना धाम आगमन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा का किया मंथन

मुख्यमंत्री ने चुलकाना धाम आगमन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा का किया मंथन

कार्यक्रम की रूपरेखा लेकर स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज, सांसद संजय भाटिया व अन्य संत महात्माओं ने किया विचार

प्रतीकात्मकतस्वीर

आगामी 20 मार्च को मुख्यमंत्री के चुलकाना गांव में श्री श्याम बाबा मंदिर में आगमन को लेकर स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज, सांसद संजय भाटिया व अन्य काफी संत महात्माओं ने कार्यक्रम के रूप रेखा को लेकर मंथन किया। यहाँ पर उन्होंने श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल छौक्कर, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा छौक्कर, समिति के पदाधिकारी वेद पाराशर व अन्य लोगों के साथ विमर्श किया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश कैबिनेट के मंत्री, विधायक, केंद्रीय मंत्री और संत महात्माओं के आगमन से लेकर कार्यक्रम का समापन होने तक सभी व्यवस्थाओं को लेकर बारीकी से मंथन किया। 

इसमें मुख्यमंत्री के अलावा अन्य वीआईपी लोगों के आगमन से केवल चुलकाना ही नहीं आसपास के लोगों को भी काफी खुशी है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन से यहां जिस तरह से विकास कार्यो ने रफ्तार पकड़ी है, निश्चित रूप से अब लोगों को लग रहा है कि चुलकाना श्री श्याम बाबा मंदिर केवल मंदिर न रहकर एक विशाल धाम बन जाएगा, क्योंकि यहां पर सरकार और प्रशासन की ओर से जितनी भी आने वाले भक्तों को सुविधा दी जानी चाहिए उन सभी को लेकर विशेष ख्याल रखा जा रहा है। 

कार्यक्रम में पहुंचेंगे धार्मिक भजनों के प्रसिद्ध गायक 

कार्यक्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी वेद पाराशर ने बताया कि इस कार्यक्रम में धार्मिक भजनों के प्रसिद्ध कलाकार कन्हैया मित्तल, नंदू महाराज व अन्य कंठ के सुरीले जाने-माने कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करने के लिए इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह चुलकाना गांव वासियों के अच्छे कर्मों का फल है की श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संत महात्माओं को लेकर यहां पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा की फाल्गुन मेले के दौरान इतने सारे वीआईपी आम आदमी बनकर यहां बाबा के दरबार में नतमस्तक होंगे। 

मुख्यमंत्री का यहां पर आना लोगों के लिए सार्थक साबित हुआ : सांसद भाटिया

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि चुलकाना गांव वासियों ने अच्छे कर्म कर रखे हैं कि उनको इन कर्मों का फल अब मिल रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां आकर चुलकाना धाम के लिए जो अपना पिटारा खोलेंगे वह अभी बंद है, लेकिन जब मुख्यमंत्री अपने पिटारे को खोलेंगे तो निश्चित रूप से गांव वासियों को लगेगा कि मुख्यमंत्री का यहां पर आना लोगों के लिए सार्थक साबित हुआ है। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया, जिला महामंत्री कृष्णा छौक्कर, वेद पाराशर, रोशन लाल छौक्कर, पुजारी हवा सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज को श्री श्याम बाबा का पटका पहनाकर सम्मानित भी किया। सभी संत महात्माओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सभी की सुख शांति को लेकर बाबा के दरबार में माथा टेका।

कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जी-जान से लगे हुए सांसद संजय भाटिया 

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को लेकर सांसद संजय भाटिया गांव की समस्याओं को लेकर लोगों के संपर्क में हैं और वह कभी जिला वीरेंद्र कुमार दहिया के साथ यहां आते हैं और उनके साथ गांव व्यवस्थाओं का सांझा रूप से विचार विमर्श करते हैं तो कभी उपमंडल अधिकारी अमित कुमार व अन्य अधिकारियों को साथ-साथ लेकर यहां इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए मीटिंग भी कर चुके हैं। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम को एक यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए सांसद संजय भाटिया जी-जान से लगे हुए हैं, और इस कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति का का भी सम्मान करने में कोई भी चूक ना रहे, हर काम को बड़ी बारीकी से लेकर उस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×